रांची : मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन ने प्रकृति के पर्व सरहूल की प्रदेश वासियों को बधाई और शुभकामनएं दी। उन्होने कहा कि सरहूल का संदेश है कि प्रकृति के पेड़-पौधे, पहाड़, नदी, जमीन, सूर्य की तरह हम सभी आपस में प्रेम, भाईचारे और एकता के साथ रहे तथा समाज से जुड़े रहे।
सरहूल दिवस के मौके पर मुख्यमंत्री ने वीर बुधु भगत आदिवासी कॉलेज छात्रावास में प्रकृति की पूजा की।