लोहरदगा: लोहरदगा : मोहर्रम के त्योहार के दौरान सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत बनाकर रखने के लिए पुलिस-प्रशासन पूरी तरह से सक्रिय है। सोमवार की देर शाम पुलिस-प्रशासन की ओर से फ्लैग मार्च किया गया। एसडीओ अमित कुमार और एसडीपीओ श्रद्धा केरकेट्टा के नेतृत्व में पुलिस के अधिकारियों और शस्त्र जवानों ने शहर के अलग-अलग मार्ग में फ्लैग मार्च निकालकर लोगों को कानून व्यवस्था का अहसास कराया। साथ ही असामाजिक तत्वों को यह संदेश देने का काम किया, कि यदि सांप्रदायिक माहौल खराब करने की कोशिश करेगा तो उन्हें बख्शा नहीं जाएगा। पुलिस प्रशासन किसी भी परिस्थिति में अनहोनी से निपटने के लिए पूरी तरह से तैयार है। फ्लैग मार्च की शुरुआत सदर थाना परिसर से की गई थी। यह फ्लैग मार्च शहर के अलग-अलग मार्गों से होते हुए वापस थाना परिसर में जाकर संपन्न हो गई। अलग-अलग क्षेत्र में पुलिस के पदाधिकारी और जवानों ने लोगों से सौहार्दपूर्ण वातावरण में त्योहार मनाने की अपील की। साथ ही पुलिस-प्रशासन का सहयोग करने की भी अपील की।
इससे पहले लोहरदगा के उपायुक्त और पुलिस अधीक्षक ने विधि व्यवस्था को लेकर बैठक की
जिला परिषद स्थित सभाकक्ष में सोमवार को मुहर्रम पर्व एवं घुरती रथ यात्रा को लेकर सुरक्षा तथा विधि व्यवस्था से संबंधित बैठक उपायुक्त डॉ वाघमारे प्रसाद कृष्ण की अध्यक्षता में हुई। जिसमें मुहर्रम एवं घुरती रथ का पर्व शांति एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न कराने पर चर्चा की गई। बैठक में उपायुक्त ने कहा कि शांति समिति के सदस्यों के सहयोग से ही पूरे जिले में किसी भी पर्व-त्योहार में शांति व्यवस्था कायम है। पिछले दो वर्षो से शांतिपूर्ण माहौल में मुहर्रम का पर्व संपन्न हुई है। प्रशासन को पूर्ण भरोसा है कि मुहर्रम का त्योहार भी शांतिपूर्ण सम्पन्न होगा।
पुलिस अधीक्षक हारिस बिन जमां ने कहा कि शांति समिति के सदस्य जिले भर में शांति व्यवस्था बनाकर रखने में अपनी भूमिका सही तरीके से निभाएं। मुहर्रम एवं घुरती रथ का पर्व भी हमें जिम्मेदारी पूर्वक मनाने की जरूरत है। किसी प्रकार की दुर्घटना से बचने के लिए ताजिया के झंडों की ऊंचाई कम रखें, ताकि बिजली तार के स्पर्श में नहीं आ सके और कोई दुर्घटना न घटे। असामाजिक तत्वों को चिन्हित कर प्रशासन को अवगत कराएं। मुहर्रम जुलूस में मुहर्रम का ही झंडा रहे। किसी दूसरी झंडा से परहेज करना है, इसका ख्याल रखें। इस पर शांति समिति के सदस्य भी अपनी दृष्टि बनाए रखें। सुरक्षा के दृष्टि से मेला के दिन बिजली व्यवस्था बंद रहेगा। इंटरनेट मीडिया के अफवाहों पर पुलिस प्रशासन की विशेष नजर रहेगी।
बैठक में सभी प्रखंडों से आए शांति समिति के सदस्यों ने अपने-अपने क्षेत्र की समस्याएं रखीं और मुहर्रम के अवसर पर लगने वाले मेले व निकाले जाने वाले जुलूस से प्रशासन को अवगत कराया। बैठक में अनुमंडल पदाधिकारी, सभी जिला स्तरीय पदाधिकारी, कार्यपालक दंडाधिकारी, सभी थाना प्रभारी, सभी प्रखंडों के अधिकारी व जिला एवं प्रखंड स्तरीय शांति समिति के सदस्य सहित अन्य उपस्थित थे।