मध्य प्रदेश के रीवा से एक ऐसी खबर सामने आ रही है, जिसको पढ़कर आपके रोंगटे खड़े हो जाएंगे। जमीन विवाद को लेकर महिलाओं को कथित तौर पर जमीन में जिंदा दफन करने की कोशिश की गई। सोशल मीडिया पर इस घटना का वीडियो तेजा से वायरल हो रहा है। पुलिस ने संबंध में तीन लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
रीवा में सड़क निर्माण के खिलाफ प्रदर्शन कर रही दो महिलाएं एक ट्रक से उनके ऊपर बजरी गिराए जाने पर आंशिक रूप से दब गईं। घटना शनिवार को मंगावा थाने के अंतर्गत हिनोता जोरोट गांव में हुई। पुलिस अधिकारियों ने रविवार को जानकारी देते हुए बताया कि इस मामले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। एक अधिकारी ने बताया कि घटना के संबंध में तीन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने पारिवारिक विवाद को इस घटना का कारण बताया है। सोशल मीडिया पर सामने आए इस घटना के वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि दो महिलाएं बजरी लदे एक ट्रक के पीछे बैठी हैं, जिसे ट्रक उन पर गिरा देता है।
काफी देर बाद स्थानीय लोगों की मदद की वजह से दोनों महिलाओं को सुरक्षित बाहर निकाला जा सका। बताया जा रहा है कि अगर थोड़ी भी और देर हो जाती तो महिलाओं को बचाना मुश्किल हो जाता। जो वीडियो भी इस समय सोशल मीडिया पर वायरल चल रहा है, उसमें साफ दिख रहा है कि दोनों महिलाएं चिल्ला रही हैं और दूसरे लोग उन्हें जल्द से जल्द बाहर निकालने की कोशिश कर रहे हैं।
सर्जरी के दौरान अंदर ही छोड़ दी सूई और कैंची, अब अस्पताल और डॉक्टरों पर ठोका जुर्माना
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (एएसपी) विवेक लाल ने बताया कि ममता पांडे और आशा पांडे नामक महिलाएं सड़क निर्माण के खिलाफ प्रदर्शन कर रही थीं और वे बजरी के नीचे आंशिक रूप से दब गईं। उन्होंने कहा कि पुलिस मामले की जांच कर रही है और साक्ष्यों के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।
The result of 20 years of misgovernance by BJP is that goons have flourished in every district.
This viral video is from village Mangava in Rewa district of Madhya Pradesh, in which women were forced to commit murder by some goons.
And an attempt was made to take his life.… pic.twitter.com/2oF1KnhwI7
— Bhopal Congress (@Bhopalinc) July 21, 2024
एडीजी (कानून व्यवस्था) जयदीप प्रसाद ने बताया कि यह घटना एक परिवार के भीतर विवाद के कारण हुई। प्रसाद के मुताबिक, शिकायतकर्ता आशा पांडे ने बताया कि विवाद उनके रिश्तेदार गोकरण पांडे के साथ संयुक्त स्वामित्व वाली जमीन के एक टुकड़े से जुड़ा था और जब उस जमीन पर सड़क बनाई जा रही थी तो उन्होंने अपनी एक रिश्तेदार के साथ मिलकर इसका विरोध किया। जयदीप प्रसाद के मुताबिक, आशा ने पुलिस को बताया कि ट्रक चालक ने उन पर बजरी गिरा दी और बाद में ग्रामीणों ने उन्हें बाहर निकाला।
पुलिस अधीक्षक विवेक सिंह ने बताया कि ट्रक को जब्त कर लिया गया है। उन्होंने बताया कि तीन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। उनमें से एक को गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि अन्य दो की तलाश जारी है।
कांग्रेस ने कानून-व्यवस्था पर सरकार को घेरा
विपक्षी दल कांग्रेस ने घटना के बाद मध्य प्रदेश में कानून-व्यवस्था की स्थिति पर सवाल उठाते हुए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) शासित राज्य सरकार पर निशाना साधा, वहीं मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा कि महिलाओं की सुरक्षा उनकी सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता रही है। मुख्यमंत्री ने कहा कि पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए तीन आरोपियों में से एक को गिरफ्तार कर लिया है।
उन्होंने कहा कि यह एक पारिवारिक विवाद था और पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। उन्होंने कहा कि महिलाओं को इलाज के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है।
कांग्रेस की मध्य प्रदेश इकाई के प्रमुख जीतू पटवारी ने कहा कि रीवा की घटना ने एक बार फिर भाजपा नीत सरकार के तहत महिला सुरक्षा पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं क्योंकि मध्य प्रदेश ‘‘महिलाओं के खिलाफ अत्याचारों में पहले स्थान पर है। उन्होंने दावा किया कि मध्य प्रदेश सरकार महिलाओं के खिलाफ अपराध रोकने में बार-बार विफल रही है।
मुख्यमंत्री यादव ने ‘एक्स’ पर कहा, ‘‘सोशल मीडिया पर प्रसारित एक वीडियो के जरिये रीवा जिले में महिलाओं के खिलाफ अपराध का मामला मेरे संज्ञान में आया, जिसमें मैंने जिला प्रशासन और पुलिस को तत्काल कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।’’
CBI अधिकारी बताकर धनबाद के कोयला व्यवसायी और उसके बेटे का अपरहण