अपराधियों ने शनिवार को दिनदहाड़े गोविंदपुर में कोयला व्यवसायी रंजीत शर्मा और उनके चार साल के पुत्र ऋषभ का अपहरण कर लिया। वारदात गोविंदपुर थाना अंतर्गत कुरची मोड़ के पास घटी। टाटा हैरियर कार से सुबह नौ पहुंचे चार अपराधियों ने खुद को सीबीआई बता कर पिता-पुत्र का अपहरण कर लिया। हालांकि दस घंटे बाद दोनों को महुदा के पास छोड़ दिया।
रंजीत अपने पुत्र ऋषभ के साथ गेहूं पिसवाने बाइक से गोविंदपुर बाजार गए थे। लौटने के क्रम में घटना घटी। अपराधियों ने उनकी बाइक को रोककर पिता-पुत्र का अपहरण कर कार में बैठा लिया और गोविंदपुर की ओर भाग निकले। प्रत्यक्षदर्शकों ने बताया कि बिना शोर-शराबे के घटना घटी, इसलिए समझ में ही नहीं आया कि यह अपहरण का मामला है। सूचना के बाद पुलिस सक्रिय हुई। शाम सात बजे महुदा के पास अपहर्ता ने दोनों को सड़क पर छोड़ दिया। मामले में गोविंदुपर पुलिस ने दो लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। अपहरण के कारणों की जानाकरी लेने के लिए रंजीत से भी पूछताछ की जा रही है।
NEET Result में हजारीबाग ओएसिस स्कूल केंद्र से 22 को 600 से ज्यादा नंबर
बिहार के गया के मूल निवासी रंजीत पिछले चार वर्षों से कुरची मोड़ में घर बना कर रह रहे हैं। इसके पूर्व वह पुलिस लाइन धनबाद में रहते थे। झरिया के किसी कोयला व्यवसायी के साथ मिलकर कोयला का कारोबार करते हैं। घटना के तुंरत बाद डीएसपी शंकर कामती एवं पुलिस इंस्पेक्टर रविकांत प्रसाद ने छानबीन की। उनकी पत्नी एवं माता कमली देवी का भी बयान लिया।
अपहरण के समय बोले- हम सीबीआई वाले
रंजीत की पत्नी कहा कि पुलिस जब छानबीन करने के लिए घर पहुंची, तब उन लोगों को अपहरण की जानकारी हुई। पत्नी ने बताया कि वे लोग लगातार रंजीत के मोबाइल पर फोन कर रहे थे। मोबाइल लगातार बंद मिल रहा था। शाम 4.17 बजे जब कॉल रिसीव हुआ तो अपहर्ताओं ने कहा कि घबराइए मत, हम लोग सीबीआई वाले हैं। पिता-पुत्र दोनों सुरक्षित हैं।
पारा शिक्षकों का आंदोलन पहले दिन ही खत्म, शिक्षा मंत्री से मुलाकात के बाद बनी सहमति
अपहर्ताओं ने एक करोड़ की फिरौती मांगी
अपहर्ताओं ने रंजीत से एक करोड़ रुपए की फिरौती मांगी। बताया कि रंजीत के मोबाइल से उसके मित्रों से भी संपर्क कर फिरौती की राशि उपलब्ध कराने को कहा। लेकिन रंजीत व उनके मित्रों ने अपहर्ताओं को बताया कि उनकी हैसियत ऐसी नहीं है कि एक करोड़ दे सकें। तब अपहर्ताओं ने मारपीट कर उन्हें महुदा मोड़ में शाम सात बजे छोड़ दिया। वहीं के एक ग्रामीण के मोबाइल से उन्होंने अपने परिजनों को छोड़ देने की जानकारी दी। अपहर्ताओं ने रंजीत का मोबाइल, घड़ी, चेन एवं अंगूठी ले ली। उनके साथ बुरी तरह मारपीट भी की है।
तेतुलमारी से दो को पुलिस ने पकड़ा
तेतुलमारी शक्ति चौक के समीप स्पाइस बिल्ला नामक होटल से गोविंदपुर थाना की पुलिस ने दो अपहर्ताओं को पकड़ा है। दोनों होटल में बैठकर खाना खा रहे थे। अचानक हुई छापेमारी से वहां भगदड़ मच गई, जिससे दोनों को भागने का मौका मिल गया। पुलिस ने खदेड़ कर तेतुलमारी सुभाष चौक के समीप से एक को पकड़ा जबकि एक को होटल से ही हिरासत में ले लिया गया।
पुलिस ने बताया कि अपहर्ताओं का मोबाइल लोकेशन लगातार तेतुलमारी थाना क्षेत्र के रंगलीटांड के समीप बता रहा था। उसके बाद उक्त होटल के समीप खड़ी टाटा हैरियर नामक वाहन पर नजर पड़ी जो आरोपियों का बताया जाता है। पुलिस जैसे होटल के अंदर घुसी तभी दोनों ने अपना मोबाइल व अन्य कार्ड को खिड़की के बाहर झाड़ी में फेंककर भागने लगे।