बोकारोः मानवता और ममता को कलंकित करने का मामला बोकारो के पेटरवार से आया है। जहां मां ने अपने प्रेमी से अपनी आठ साल की नाबालिग बच्ची का दुष्कर्म कराया और फिर उसकी हत्या कर दी। अपनी बेटी की दुष्कर्म और हत्या कराने का कारण ऐसा था जो सभी को शर्मिंदा कर दे।
महाशिवरात्रि के दिन छात्रों को नॉनवेज परोसे जाने को लेकर बवाल, दिल्ली की यूनिवर्सिटी में हुई मारपीट
करीब 10 माह पहले पांच मई 2024 को रीना देवी अपने नाबालिग बेटा और बेटी को लेकर अपने मामा के शादी समारोह में पेटरवार के महलीजारा गया थी। वहां से नाबालिग बेटी रात लगभग 9 बजे लापता हो गयई। काफी खोजबीन के बाद बेटी का कोई पता नहीं चला। अगले दिन सुबह 6 बजे बच्ची का शव शादी समारोह वाले घर से उत्तर में गांव के बाहर सिंदवारा झाड़ी के पास मिला।
शुक्रवार से फिर बारिश की संभावना, रांची में छाये रहेंगे बादल, तापमान 3 से 4 डिग्री बढ़ने के आसार
नाबालिग बच्ची को लेकर एसपी ने एसआईटी का गठन किया। 10 महीने बाद एसआईटी जांच के बाद एसपी मनोज स्वर्गियारी ने इस मामले का खुलासा किया तो सभी चौक गए। पुलिस ने इस मामले में मृतक बच्ची की मां, उसके प्रेमी बालीडीह के बाबू दास मुर्मू और उसके दोस्त पेटरवार के रंगामाीट निवासी शिव नारायण बेसरा को गिरफ्तार किया।
केंद्रीय कैबिनेट में मिली वफ्फ बिल को मंजूरी, 10 मार्च से शुरू हो रहे बजट सत्र में ला सकती है सरकार
एसपी ने बताया कि घटना का मूल कारण अवैध संबंध है। मृतका की मां रीना देवी और उसके प्रेमी बाबू दास की फेसबुक के माध्यम से दोस्ती हुई थी। ये दोस्ती अवैध संबंध में बदल गया। इस अवैध संबंध की जानकार रीना देवी की बेटी को हो गई थी और वो इस संबंध का विरोध करने लगी थी। इसके बाद दोनों ने साजिश रची और नाबालिग बेटी को एक शादी समारोह में ले गई। शादी समारोह में आये बाबू दास के दोस्त शिव नारायण बेसरा को पहले शराब पिलाई गई फिर पैसे का लालच दिया गया। इसके बाद दोनों ने मिलकर पहले बच्ची का दुष्कर्म किया फिर उसके बाद उसकी हत्या कर दी। पुलिस ने इस मामले में आरोपी द्वारा प्रयोग किये गए बाइक को बरामद कर लिया है।