लोहरदगा: मुहर्रम को लेकर एसपी हारिस बिन जमां ने पुलिस को अलर्ट रहने का निर्देश दिया है। सोमवार को जिस तरह से असामाजिक तत्वों द्वारा सौहार्द का माहौल बिगाड़ने की कोशिश हुई उसके बाद चौकसी और बढ़ा दी गई है। मंगलवार को अनुमंडल पदाधिकारी श्रद्धा टोप्पो और डीएसपी अमित कुमार सिंह के नेतृत्व में पुलिस लाइन में मॉक ड्रिल किया गया। इसके साथ ही शहर के अलग अलग इलाकों में फ्लैग मार्च भी किया गया।
गुमला के बाद लोहरदगा में सांसद सुखदेव भगत ने की समीक्षा बैठक, विकास कार्यो में तेजी लाने का दिया निर्देश
इसके साथ ही सीआरपीएफ 214 बटालियन के असिस्टेंट कमांडर भीम बहादुर के नेतृत्व में सीआरपीएफ के जवान पूरी तरह से अलर्ट पर दिखाई दे रहे हैं। शहर के अलग-अलग मार्गो में भ्रमण करते हुए लोगों को सुरक्षा व्यवस्था का अहसास कराया गया है। पुलिस लाइन में आयोजित माक ड्रिल में आंसू गैस छोड़ने, उपद्रवियों से निपटने, वाटर कैनन चलाने सहित अन्य बिंदुओं को परखा गया। इसके अलावे सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस के जवानों को जरूरी निर्देश भी दिए गए हैं। मोहर्रम के दौरान किसी भी परिस्थिति से निपटने को लेकर पुलिस-प्रशासन अलर्ट पर है। पुलिस प्रशासन के वरीय पदाधिकारी शहर के अलग-अलग मार्गों का लगातार निरीक्षण भी कर रहे हैं। दंडाधिकारी और पुलिस बल की नियुक्ति भी की गई है। सुरक्षा व्यवस्था को लेकर निर्देश दिए गए हैं।