रांची: झारखंड सरकार के मंत्री आलमगीर आलम से प्रवर्तन निदेशालय की टीम ने करीब 10 घंटे तक पूछताछ की। मंत्री के ओएसडी और उनके सहयोगी के यहां मिले कैश बरामदगी मामले में उनसे पूछताछ की गई। पूछताछ खत्म होने के बाद ईडी दफ्तर से बाहर निकले मंत्री आलमगीर आलम ने कहा कि ईडी के अधिकारियों ने उनसे जो कुछ भी पूछा सबका उन्होने जवाब दे दिया।बुधवार को ईडी ने उन्हे पूछताछ के लिए फिर बुलाया है।
प्रवर्तन निदेशालय की टीम ने कैश बरामगदी मामले और टेंडर मैनेज करने के मामले में मंगलवार को मंत्री के ओएसडी रहे संजीव लाल की पत्नी रीता लाल से दूसरी दिन भी पूछताछ की। संजीव लाल और जहांगीर आलम अभी पांच दिनों के ईडी रिमांड पर है। दोनों से 37 करोड़ कैश बरामदगी और टेंडर मैनेज करने के मामले में ईडी की टीम पूछताछ कर रही है।