जमशेदपुर: विधायक सरयू राय ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर वीडियो जारी कर स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता पर निशाना साधा है। बारिश के बीच जमशेदपुर के महात्मा गांधी मेडिकल कॉलेज के छात्रावास में रह रहे छात्रों को रहने और पढ़ाई करने में जो परेशानियां हो रही है उसको लेकर सरयू राय ने वीडियो जारी किया है और बन्ना गुप्ता पर निशाना साधा है।
IFS अधिकारी को पत्नी ने सब्जी खरीदने को लेकर किया कुछ ऐसे गाइड, सोशल मीडिया पर पत्र हो गया वायरल
इस वीडियो में छात्रावास में रह रहे छात्र बता रहे है कि कैसे परीक्षा के समय उन्हे बारिश के बीच टपकटते और टूटते छतों के बीच पढ़ाई करनी पर रही है। कमरें में कही पानी टपक रहा है तो कही सीमेंट झड़कर नीचे गिर रहा है। छत से टपक रहे पानी का बहाव इतना तेज है कि कमरें में भी जलजमाव हो गया है। एक साल पहले मंत्री बन्ना गुप्ता ने निरीक्षण किया था फिर भी कुछ नहीं हुआ। एक छात्र तो अपनी नाराजगी जताते हुए कह रहा है कि उन्होने इतनी पढ़ाई की, नीट को क्लीयर किया और राज्य के दूसरे सबसे अच्छे मेडिकल कॉलेज में एडमिशन लिया लेकिन उसकी ऐसी दुर्दशा होगी सोचा नहीं था।
जमशेदपुर के महात्मा गांधी मेडिकल कॉलेज के छात्रावास की अमानवीय स्थिति के बारे में छात्रों की प्रतिक्रिया गौर करने लायक़ है. एक वर्ष पूर्व शिकायत करने और स्वास्थ्य मंत्री द्वारा निरीक्षण करने के बाद भी स्थिति बद से बदतर होते जा रही है. इसके लिए ज़िम्मेदार पर कार्रवाई होनी चाहिए. pic.twitter.com/Q0If41S877
— Saryu Roy (@roysaryu) September 16, 2024
पूर्व मंत्री और जमशेदपुर पूर्वी से विधायक बन्ना गुप्ता ने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा है कि जमशेदपुर के महात्मा गांधी मेडिकल कॉलेज के छात्रावास की अमानवीय स्थिति के बारे में छात्रों की प्रतिक्रिया गौर करने लायक़ है। एक वर्ष पूर्व शिकायत करने और स्वास्थ्य मंत्री द्वारा निरीक्षण करने के बाद भी स्थिति बद से बदतर होते जा रही है। इसके लिए ज़िम्मेदार पर कार्रवाई होनी चाहिए।