डेस्कः बिहार के रोहतास जिले में अवैध संबंध के शक में एक खूनी खेल का मामला सामने आया है। इंद्रपुरी थाना क्षेत्र के कटार गांव में अवैध संबंध के शक में एक युवक ने अपने साढू को गोली मार दी फिर उस पर चाकू से हमला किया।
हजारीबाग के ओपन जेल से तीन बांग्लादेशी फरार, मचा हड़कंप, सुरक्षा पर उठे सवाल
गंभीर हालत में रितेश रंजन उर्फ सोनू को वाराणसी रेफर कर दिया गया है। पुलिस ने इस मामले में आरोपी आशीष कुमार को भी गिरफ्तार कर लिया है। इस घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है।
बिहार में घूसखोर महिला BDO हुई अरेस्ट, विजलेंस की टीम ने रिश्वत लेते रंगे हाथ किया गिरफ्तार
बताया जा रहा है कि रविवार को आरोपी आशीष के बेटे का अन्नप्राशन था। इस कार्यक्रम में उसके साढू रितेश रंजन भी पहुंचे थे। इसी दौरान आशीष ने अपने साढू को पत्नी के साथ आपत्तिजनक स्थिति में देख लिया और बेकाबू हो गया। गुस्से में आकर सबसे पहले उसने अपने साढू को गोली मारी फिर चाकू से उस पर कई वार किया। गंभीर हालत में उसे वाराणसी रेफर कर दिया गया और आरोपी को पकड़कर लोगों ने पुलिस के हवाले कर दिया। इस घटना पर एएसपी डेहरी कोटा किरण कुमार ने बताया कि आशीष को अपनी पत्नी और साढू के बीच अवैध संबंध का शक था उस वजह से ही उसने इस घटना को अंजाम दिया है।