बोकारो : राज्य की उत्पाद एवं मद्य निषेध मंत्री बेबी देवी ने 75वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर बोकारो के पुलिस लाइन मैदान सेक्टर-12 में झंडोत्तोलन किया। इस दौरान उन्होने बोकारो परेड ग्राउंड में परेड की टुकड़ियों का भी निरीक्षण किया। झंडोत्तोलन के दौरान जवानों ने सलामी दी।
झंडा फहराने के बाद मंत्री बेबी देवी ने बोकारो वासियों के साथ पूरे राज्यवासियों को गणतंत्र दिवस की बधाई दी। मंत्री 15 अलग अलग विभाग की झांकियों को देखकर काफी उत्साहित हुई। कस्तूरबा बालिका विद्यालय के छात्राओं के बैंड ने मंत्री का मन मोह लिया।
लिस लाइन के इस परेड ग्राउंड में झारखंड सरकार के उत्पाद एवं मध्य निषेध मंत्री , आईजी ,बोकारो उपायुक्त , कोयलांचल के डीआईजी , बोकारो एसपी द्वारा कई लोगों को सम्मानित किए गए । गणतंत्र दिवस के मौके पर जिला के तमाम अधिकारी परेड ग्राउंड में उपस्थित रहे।