डेस्कः यूट्यूबर और बीजेपी नेता मनीष कश्यप ने बीजेपी से बगावत कर दी है। उन्होने एक वीडियो जारी कर विक्रमगंज में होने वाली रैली में लोगों से नहीं जाने की अपील की। उन्होने कहा कि मोदी जी की एक रैली बिहार में फ्लॉप होना बहुत जरूरी है। 30 मई को होने वाली प्रधानमंत्री मोदी की में लोगों को भीड़ का हिस्सा नहीं बनने की बात मनीष कश्यप लोगों से कर रहे है। उन्होने कहा कि जब पीएम मोदी की रैली फ्लॉप होगी तब बिहार की समस्या प्रधानमंत्री तक पहुंचेंगी।
पनामा के मंदिर में गए भारत के मुस्लिम सांसद, JMM के सरफराज अहमद की होने लगी सब ओर तारीफ
मनीष कश्यप ने कहा कि पीएम मोदी की रैली में शामिल होने के लिए बीजेपी के नेता आपके पास आएंगे। बसें भिजवाएंगे, 200-400 रुपए का लालच भी दिया जाएगा लेकिन रैली में मत जाना। जो नेता बुलाने आए उसे समस्या के समाधान के बारे में पूछना, जब तक उसका हल नहीं मिले तब तक रैली में मत जाना। पीएम की रैली में अगर भीड़ नहीं पहुंचेगी तो बीजेपी नेताओं की क्लास लगेगी। उनसे पूछा जाएगा कि भीड़ क्यों नहीं आई, तो बिहार की वास्तविक समस्या उनतक पहुंचेंगी। अगर भीड़ आ गई तो पीएम मोदी को लगेगा कि बिहार में सब चंगा है।
लालू यादव और राबड़ी देवी ने पोते का किया नामकरण, जानिये क्या है तेजस्वी के बेटे का नाम
मनीष कश्यप ने कहा पीएम मोदी की बिहार में जब भी रैली होती है उसमें भीड़ बहुत होती है। गुजरात के वो मुख्यमंत्री भी रहे और प्रधानमंत्री भी है लेकिन वहां भी उतनी भीड़ नहीं आती, जितनी भीड़ बिहार में आती है। कहा जा रहा है कि विक्रमगंज में 5 लाख की भीड़ आएगी। मोदी जी की टॉप टेन रैली बिहार में ही हुई है, एक बार मोदी जी की रैली फ्लाप हो गई तो उन्हे बिहार की वास्तिविकता का पता चलेगा ये भी पता चलेगा कि मनीष कश्यप ने वीडियो बनाकर रैली में नहीं आने की अपील की थी।
खान सर ने दिखा दी पत्नी की ‘तस्वीर’, किया नाम का भी खुलासा; वायरल हो रहा वीडियो
उन्होने आगे कहा कि बिहार में बीजेपी नेताओं की कोई हैसियत नहीं है। आरजेडी के विधायक एक फोन करेंगे तो आईजीआईएमएस में बेड मिल जाएगा, बीजेपी के विधायक फोन करेंगे तो बेड नहीं मिलेगा। बीजेपी नेताओं की कोई हैसियत नहीं है। बीजेपी विधायक जीतने के बाद सारा ठेका मुस्लिम को देते है, उन्हे पता है कि बीजेपी के वोटर उन्हे वोट दे देंगे। इसलिए एक बार अगर मोदी जी की रैली फ्लॉप हो गई तो उन्हे बिहार की असली समस्या पता चलेगी। पीएम मोदी की रैली में शामिल होकर भीड़ का हिस्सा मत बनिए।
क्या राजदीप सरदेसाई को India Today से निकाल दिया गया ? आखिरी बुलेटिन में उन्होंने क्या कहा ?
मनीष कश्यप ने लोकसभा चुनाव से ठीक पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से प्रभावित होकर 2024 में बीजेपी में शामिल हुए थे। झारखंड समेत अन्य राज्यों में बीजेपी ने उनका इस्तेमाल प्रचारक के रूप में किया। लेकिन विधानसभा चुनाव से ठीक पहले मनीष कश्यप ने बीजेपी से बगावत कर दी है। पिछले दिनों पटना के पीएमसीएच अस्पताल में एक मरीज की पैरवी के लिए पहुंचे मनीष कश्यप की बुरी तरह पिटाई कर दी गई थी। उन्होंने पीएमसीएच के डॉक्टरों पर मारपीट का आरोप लगाया था। इसके तीन दिन बाद एक यूट्यूब चैनल से बातचीत में उन्होंने बीजेपी छोड़ने के संकेत भी दिए थे।