डेस्कः ऑपरेशन सिंदूर में भारतीय सेना द्वारा पाकिस्तान के आंतकी ठिकानों को तबाह किये जाने के बाद भारत का पक्ष रखने के लिए सांसदों का दल विदेश दौरे पर है। भारतीय सांसदों के एक दल का प्रतिनिधित्व कांग्रेस सांसद शशि थरूर कर रहे है। सांसदों का ये प्रतिनिधिमंडल अमेरिका, ब्राजील, कोलंबिया, पनामा और गुयाना के दौरे पर है। इस प्रतिनिधिमंडल में जेएमएम के सांसद सरफराज अहमद भी शामिल है। सरफराज अहमद पनामा के एक मंदिर में गए जहां उन्होने पूजा अर्चना की।
लालू यादव और राबड़ी देवी ने पोते का किया नामकरण, जानिये क्या है तेजस्वी के बेटे का नाम
सरफराज अहमद का इस तरह से मंदिर के अंदर प्रवेश करने और पूजा अर्चना करने की सब ओर जमकर तारीफ हो रही है। कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने भी सरफराज अहमद के इस कदम का खुले दिल से सराहना की। मंदिर में दर्शन करने के बाद शशि थरूर ने तस्वीर पोस्ट करते हुए लिखा कि ,”सभी दलों के सांसदों ने पनामा सिटी में भारतीय सांस्कृतिक केंद्र का दौरा किया और वहां के सुंदर मंदिर में पूजा-अर्चाना की।” शशि थरूर ने आगे लिखा कि हमारे मुस्लिम साथी सरफराज अहमद को मंदिर में अपने हिन्दू और सिख साथियों के साथ शामिल होते देखना भावुक कर देने वाला था। इस दौरान थरूर ने सरफराज अहमद के एक बयान का भी जिक्र किया जो उन्होंने वहां पहुंचे कुछ लोगों के सवाल का जवाब देते हुए कहा था। सरफराज ने कहा कि जब बुलाने वालों को ऐतराज नहीं, तो जाने वालों को ऐतराज क्यों होगा?
#WATCH पनामा: कांग्रेस सांसद शशि थरूर के नेतृत्व में सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल ने पनामा सिटी के एक मंदिर में पूजा-अर्चना की
इस प्रतिनिघिमंडल में JMM के सांसद सरफराज अहमद भी है शामिल@ShashiTharoor @JmmJharkhand pic.twitter.com/3F6Uf4FkCp
— Live Dainik (@Live_Dainik) May 28, 2025
विनय चौबे की बढ़ी मुश्किलें, ACB ने IAS अधिकारी की पत्नी और करीबियों के संपत्ति की जांच शुरू की
चारों सदनों में कर चुके हैं प्रतिनिधित्व
सरफराज अहमद वर्तमान में झारखंड मुक्ति मोर्चा के राज्यसभा सांसद हैं। इससे पहले वो झारखंड विधानसभा सदस्य, बिहार विधानपरिषद सदस्य और लोकसभा के सांसद भी रह चुके हैं। सरफराज अहमद ने अपने राजनीतिक सफर की शुरुआत कांग्रेस पार्टी से की थी। साल 1980 में हुए चुनावों में सरफराज ने कांग्रेस के टिकट पर गांडेय विधानसभा सीट पर जीत दर्ज की थी। साल 1984 में गिरिडीह लोकसभा सीट से कांग्रेस के टिकट पर सांसद बने। साल 2009 में सरफराज गांडेय विधानसभा सीट से एक बार फिर विधायक बने। बाद में झारखंड मुक्ति मोर्चा में शामिल हो गए और जेएमएम के टिकट पर साल 2019 में हुए विधानसभा चुनावों में एक बार फिर से विधायक बने। पिछले साल हुए राज्यसभा चुनावों में जेएमएम ने उन्हें अपना प्रत्याशी बनाया और वो निर्विरोध चुनकर संसद के उच्च सदन पहुंच गए।सरफराज अहमद बिहार-झारखंड के कुछ चुनिंदा नेताओं में है जिन्होने चारों सदन यानी विधानसभा, विधानपरिषद, लोकसभा और राज्यसभा का प्रतिनिधित्व किया है।