झारखंड के हजारीबाग में दर्दनाक घटना सामने आई है। यहां एक आयरन फैक्ट्री में भट्टी फट जाने से चार से ज्यादा लोगों की मौत हो गई है। घटना के बाद फैक्ट्री के बाहर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई है। इस हादसे में कई मजूदर घायल भी हुए हैं। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
मामला हजारीबाग के बरही इलाके का है। यहां एक फैक्ट्री में शनिवार को सुबह बड़ा ब्लास्ट हुआ। इस ब्लास्ट में चार से ज्यादा लोगों की मौत की आशंका जताई जा रही है। घटना की सूचना मिलने के बाद भारी भीड़ बाहर जमा हो गई लेकिन फैक्ट्री का गेट नहीं खोला गया।
घटना की जानकारी पुलिस को मिली तो एक टीम पहुंची और गेट खुलवाया। इस हादसे में घायल लोगों को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया है। हादसे के बाद प्रशासन ने शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल प्रबंधन को अलर्ट किया है
इसे भी पढ़ेंः
व्यूज बढ़ाने को सोशल मीडिया पर युवती ने डाली जानवरों संग गंदी रील, सीएम पोर्टल पर शिकायत
सीवान में सदर अस्पताल के गेट पर आधी रात को फायरिंग, एंबुलेंस ड्राइवर को गोली मारी
चोर कितना भी शातिर हो, चोरी पकड़ी जाती है; प्रशांत किशोर पर क्यों बोले संजय जायसवाल







