पटनाः बिहार विधानसभा चुनाव की घोषणा होने के साथ ही टिकट के दावेदारों ने अपनी तौर पर तैयारी और तेज कर दी है। बिहार की प्रख्यात गायिका मैथिली ठाकुर के राजनीति में कदम रखने और विधानसभा चुनाव लड़ने की अटकलें उस समय और तेज हो गई जब उन्होंने अपने पिता के साथ बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव विनोद तावड़े और केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय से रविवार को मुलाकात की। मीडिया में इस बात को लेकर अटकलें लगाई जाने लगी कि मैथिली ठाकुर बिहार विधानसभा का चुनाव मिथिलांचल के किसी सीट से लड़ सकती है।
मैथिली ठाकुर BJP के टिकट पर लड़ेंगीं बिहार विधानसभा का चुनाव, विनोद तावड़े और नित्यानंद राय के साथ हुई मुलाकात
लाइव दैनिक ने जब इस संबंध में मैथिली ठाकुर के पिता रमेश ठाकुर से बात करने की कोशिश की तो उन्होंने अनौपचारिक बातचीत में ये कहा कि उनकी बेटी विधानसभा का चुनाव लड़ सकती है अगर बीजेपी उन्हें टिकट देती है। मीडिया में इस बात को लेकर खबरें चल रही थी कि मैथिली ठाकुर दरभंगा के अलीनगर सीट से चुनाव लड़ सकती है जहां से वर्तमान में अभी मिश्री लाल यादव बीजेपी के विधायक है। मिश्री लाल यादव 2020 का चुनाव मुकेश सहनी की पार्टी वीआईपी के टिकट पर लड़े थे लेकिन चुनाव में जीत के बाद वो बीजेपी में शामिल हो गए थे जब वीआईपी पार्टी में टूट हो गई थी।
बिहार विधानसभा चुनाव की घोषणा, दो चरणों में होगा मतदान,14 नवंबर को होगी वोटों की गिनती
मैथिली ठाकुर के पिता ने अपनी इच्छा मधुबनी के बेनीपट्टी विधानसभा सीट से चुनाव लड़ने की बताई। उन्होंने कहा कि वो उस इलाके के रहने वाले है, अगर बीजेपी मैथिली ठाकुर को टिकट देती है तो वो बेनीपट्टी से चुनाव लड़ेंगी। वर्तमान में बीजेपी से विनोदानंद झा बेनीपट्टी से विधायक है जिन्होंने कांग्रेस की भावना झा को 2020 के चुनाव में शिकस्त दी थी। बीजेपी कुछ सीटिंग विधायकों का टिकट काटने की तैयारी में है जिनका प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा है। अगर मैथिली ठाकुर को बीजेपी चुनाव मैदान में उतारती है तो निश्चित ही विनोदानंद झा का टिकट कट जाएगा।
ममता बनर्जी का आरोप झारखंड को बाढ़ से बचाने के लिए DVC मैथन ने छोड़ा पानी, केंद्र नहीं कर रही है बंगाल की आर्थिक मदद
दूसरी ओर अलीनगर सीट पर भी बीजेपी किसको उम्मीदवार बनाती है उसपर सभी की नजर है। क्योंकि वर्तमान में बीजेपी के विधायक मिश्रीलाल यादव हार्स ट्रेडिंग के मामले में फंसे हुए है। नीतीश कुमार जब पाला बदलकर आरजेडी का साथ छोड़कर बीजेपी के साथ जा रहे थे उस समय मिश्रीलाल यादव की भूमिका को लेकर कई सवाल उठे थे, इस मामले में बिहार के ईओयू की टीम ने उनको पूछताछ के लिए बुलाया भी था। बीजेपी अलीनगर की सीट पर मिश्री लाल यादव की जगह अन्य विकल्पों को भी देख रही है। अलीनगर सीट पर बीजेपी के टिकट के एक प्रबल दावेदार पप्पू सिंह बताये जा रहे है जो एक समय में पूर्व मंत्री और आरजेडी के महासचिव अब्दुल बारी सिद्धिकी के करीबी थे। पप्पू सिंह ने वर्तमान में बीजेपी की सदस्यता ले ली है और अलीनगर सीट पर चुनाव लड़ने को लेकर उन्होंने अपने स्तर पर खूब तैयारी की है और बीजेपी नेता-कार्यकर्ता के रूप में वो काफी सक्रिय रहे है, इसलिए माना जा रहा है कि बीजेपी उन्हें मिश्रालाल यादव की जगह अलीनगर में अपना उम्मीदवार बना सकती है। अब आने वाले समय में बेनीपट्टी और अलीनगर की सीट पर बीजेपी किसको टिकट देती है, इसपर सभी की नजर बनी रहेगी।
#WATCH जबलपुर, मध्य प्रदेश: बिहार चुनाव लड़ने की खबरों पर लोक और भक्ति गायिका मैथिली ठाकुर कहती हैं, "जिस तरह से मैं तस्वीरें और लेख देख रही हूं, उससे मैं बहुत उत्साहित हूं। मैं उत्सुक हूं, लेकिन मैं आधिकारिक घोषणा का इंतज़ार कर रही हूं... मैं अपने गांव वापस जाना चाहती हूं। लेकिन… pic.twitter.com/zWjrdPfElX
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 7, 2025





