पटनाः चुनाव आयोग ने सोमवार को बिहार विधानसभा चुनाव का एलान कर दिया। मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार ने प्रेस कांफ्रेंस कर दो चरणों में विधानसभा का चुनाव कराने की घोषणा की।पहले चरण में 121 सीटों और दूसरे चरण में 122 सीटों पर मतदान होगा। 06 और 11 नंवबर को होगा मतदान।झारखंड के घाटशिला सीट पर भी उपचुनाव की घोषणा कर दी गई है।11 नवंबर को घाटशिला में वोट डाले जाएंगे।
पिछले बिहार विधानसभा चुनाव 2020 में तीन चरणों में वोटिंग हुई थी। 28 अक्टूबर 2020 को पहले चरण, 3 नवंबर 2020 को दूसरे चरण और 7 नवंबर 2020 को तीसरे चरण में चुनाव संपन्न हुए थे। मतगणना 10 नवंबर 2020 को हुई थी। 2020 का चुनाव तीन चरणों में कराना इसलिए जरूरी माना गया था क्योंकि शुरुआत में राज्य के कुछ हिस्सों में नक्सली और सुरक्षा संबंधी परेशानियां थीं।
पिछले चुनाव मतदाता भागीदारी लगभग 58.7% रही थी जो 2015 के मुकाबले बढ़ी थी। बिहार विधानसभा का मौजूदा कार्यकाल 22 नवंबर 2025 को समाप्त हो रहा है।निर्वाचन आयोग ने मतदाताओं की सुविधा के लिए पूरी चुनावी मशीनरी को अब सिर्फ एक कॉल की दूरी पर ला दिया है. बिहार में कुल 90,712 बीएलओ (BLOs), 243 ईआरओ (EROs) और 38 डीईओ (DEOs) नियुक्त किए गए हैं, जिनसे अब सीधे संपर्क किया जा सकता है. मतदाता 1950 (Voter Helpline) नंबर पर कॉल करके जानकारी प्राप्त कर सकते हैं. इसके लिए केवल संबंधित जिले का STD कोड लगाकर +91-STD Code-1950 डायल करना होगा — जैसे पटना के लिए +91-612-1950. साथ ही, ECINet ऐप के माध्यम से मतदाता अपने BLO से कॉल बुक भी कर सकते हैं।







