डेस्कः यूपी के बदायूं में अपने चाचा के बंद मकान में एक युवक अपनी प्रेमिका के साथ रंगरेलियां मना रहा था। इसी की खबर जब मोहल्ले वालों को लगी तो उन्होंने बाहर से ताला लगा दिया और फिर पुलिस को सूचना दी। मोहल्ले के लोगों ने पुलिस को बताया कि मोहल्ले का एक लड़कर अपनी प्रेमिका को चाचा के बंद मकान पर लेकर आया है और अंदर रंगरेलियां मना रहा है।
पुलिस के पहुंचने से पहले ही मोहल्ले वालों ने मकान का बाहर से ताला लगा दिया। मौके पर पहुंची पुलिस ताला तोड़ा और प्रेमी युगल को हिरासत में लेकर कोतवाली ले गई। वहां उनके परिजनों को बुलाकर पूरी घटना के बारे में जानकारी दी।
कौन है सैफ अली खान पर हमला करने वाला विजय दास? मुंबई पुलिस ने दबोचा, जानें सारे अपडेट्स
परिजनों ने किसी भी कानूनी कार्रवाई से इंकार करते हुए कहा कि वे एक-दूसरे को जानते हैं और यह मामला मोहल्ले के कुछ लोगों द्वारा रंजिशन बदनाम करने की कोशिश की जा रही है। इसके बाद पुलिस ने परिजनों की सहमति पर प्रेमी युगल को घर भेज दिया।
इस घटना से इलाके में चर्चाओं का माहौल बन हुआ है। मामला सदर कोतवाली के लावेला रोड़ स्थित एक इलाक का है। यहां शनिवार को मोहल्ले के कुछ लोगों ने पुलिस को सूचना दी कि एक युवक अपने चाचा के बंद मकान में किसी युवती के साथ रंगरेलियां मना रहा है।
केंद्रीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से की शिष्टाचार मुलाकात
मोहल्ले के लोगों को आरोप है कि युवक का चाचा किसी अन्य शहर में रहता है और उनका मकान बंद रहता है। बंद मकान में उनका भतीजा अक्सर गलत हरकतें करता है। जिससे मोहल्ले का माहौल खराब होता है। प्रभारी निरीक्षक सदर कोतवाली प्रवीण कुमार ने बताया कि युवक युवती को लोगों की सूचना पर कोतवाली लाया गया था।
जहां परिवार वालों को बुलाया गया तो परिवार वालों ने आपस में जान पहचान होने की बात कही। दोनों ने परिवार के लोगों ने बताया कि वह उनका घर वहां कोई गलत काम नहीं हो रहा था। जिसके बाद युवक युवती को उनके परिवार वालों को सौंप दिया गया है।
झारखंड के एथलीट ने दिखाया अपना दम, लोहरदगा में 67वीं एथलीट मीट में इन खिलाड़ियों ने जीते पदक