लोहरदगाः जिले के लोहरदगा-गुमला रोड़ में लोहरदगा जिले के सेन्हा थाना क्षेत्र के कंडरा के पास निर्माणाधीन पुल के समीप बना डायवर्सन लगातार हो रही बारिश के बाद पानी के तेज बहाव में पूर्ण रूप से बहकर क्षतिग्रस्त हो गया है। लोहरगा को गुमला से जोड़ने वाली मुख्य सड़क का डायवर्सन बहने से आवागमन ठप हो गया है।
लोहरदगा-गुमला रोड़ में भारी बारिश की वजह से कंडरा के समीप डायवर्सन बह गया@DC_LOHARDAGA @policelohardaga @DCGumla #jharkhandNews pic.twitter.com/tscUhS7t6K
— Live Dainik (@Live_Dainik) September 17, 2024
झारखंड में लगातार बारिश का असरः भैरवी, दामोदर, खरकई-स्वर्णरेखा,बराकर समेत कई नदियां उफान पर, पतरातू डैम के 8 और गोंदा के 3 फाटक खोले गए
लोहरदगा जिला अंतर्गत कंडरा जंगल के समीप पुल निर्माण कार्य दो वर्ष पूर्व से चल रहा है। यातायात सुचारू रूप संचालित करने को लेकर कच्चा डायवर्सन का निर्माण कराया गया था। जो बारिश के कारण दो माह पूर्व टूटने के कगार पर था, लेकिन पूर्ण रूप से टूटा नही। प्रखंड क्षेत्र में लगातार तीन दिन से हो रही बारिश के कारण सोमवार देर रात डायवर्सन टूट गया जिससे एनएच 143 ए गुमला लोहरदगा पथ पर आवागमन ठप हो गया। सड़क के दोनो तरफ गाड़ियों का कतार लगा हुआ है। पूर्व में भी डायवर्सन टूटने पर मिट्टी तथा जेसीबी मशीन लगाकर बैरिकेटिंग किया जबकि इस घटना से पूर्व सकरात्मक सोच के साथ पहल किया जाता तो इस प्रकार की समस्या उत्पन्न होने से रोका जा सकता था। इससे यह प्रतीत होता है कि संवेदक की मनमानी तथा पथ प्रमंडल निर्माण विभाग अधिकारी की चुपी कुछ और ही बयान कर रही है। जबकि डायवर्सन टूटने की सूचना पर सेन्हा थाना प्रभारी द्वारा लगातार रात से ही गश्ती तेज कर दिया गया है।