रांची: झारखंड में बांग्लादेशी घुसपैठियों का मामला काफी गर्म हो गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी 15 सितंबर को जमशेदपुर में सभा के दौरान इस मुद्दे को उठाया। उन्होने कहा कि झारखंड के लिए बांग्लादेशी और रोहिंग्या घुसपैठिये सबसे बड़ी समस्या बन गई है। अब बांग्लादेशियों और रोहिंग्याओं की अवैध घुसपैठ की जांच ईडी ने शुरू कर दी है। इस मामले में पांच एफआईआर दर्ज की गई है।
RSS के सहयोगी संगठन वनवासी कल्याण आश्रम का दावाः सभी जनजातियां हिंदू, सरना धर्म से जोड़कर हो रही है विभाजन की कोशिश
गोड्डा से बीजेपी के सांसद निशिकांत दुबे ने दावा किया है कि अवैध घुसपैठिये झारखंड की जमीन पर कब्जा कर रहे है, अवैध तरीके से जमीन पर कब्जा करने की जांच अब ईडी करेगी। उन्होने कहा कि ईडी ने इस संबंध में पांच एफआईआर भी दर्ज किया है। उन्होने आगे कहा कि संताल परगना में आदिवासियों की आबादी 17 प्रतिशत घटी है और बांग्लादेशियों की घुसपैठ बढ़ी है। 2011 की जनगणना के अनुसार, झारखंड में मुसलमान की जनसंख्या 14 प्रतिशत बढ़ी है जबकि आदिवासियों की जनसंख्या 45 प्रतिशत से घटकर 28 प्रतिशत हो गई है। इस मामले की जांच ईडी के अलावा एनआईए भी कर रही है। केंद्र सरकार चाहती है कि झारखंड में एनआरसी लागू हो।