गुमला: लोहरदगा से कांग्रेस सांसद सुखदेव भगत सोमवार को गुमला दौरे पर थे। उन्होंने जिले में राज्य और केंद्र सरकार की विभिन्न योजनाओं की समीक्षा की और अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।
बैठक का मुख्य उद्देश्य:
समाहरणालय स्थित सभागार में आयोजित इस बैठक में सांसद सुखदेव भगत ने आवास, मनरेगा, सिंचाई, और लाइवलीहुड से जुड़ी योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की। उन्होंने आवास योजनाओं के लाभुकों को पेड़ लगाने के लिए प्रेरित करने का सुझाव दिया।
लाइवलीहुड और कृषि पर विशेष ध्यान:
सांसद ने जेएसएलपीएस के अंतर्गत चल रही लाइवलीहुड योजनाओं में रुचि दिखाई और रागी मिशन के तहत बनाए जा रहे रागी लड्डू की सराहना की। उन्होंने किसानों को जीरा फुल उत्पादन के लिए ट्रेनिंग और मार्केटिंग सहयोग देने के सुझाव भी दिए।
रोजगार और उद्योग की समीक्षा:
सांसद ने रोजगार सृजन योजनाओं और उद्योग विभाग की योजनाओं की भी समीक्षा की। उन्होंने PMEGP और PMFME के तहत दी जाने वाली ऋण सुविधाओं की जानकारी ली और रोजगार को बढ़ावा देने वाले कार्यक्रमों पर विशेष ध्यान केंद्रित किया।
शिक्षा और स्वास्थ्य:
सुखदेव भगत ने शिक्षा विभाग की योजनाओं की समीक्षा की और हाई कोर्ट के फैसलों का लाभ सभी पात्र लोगों को दिलाने की बात कही। स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा के दौरान उन्होंने जिला अस्पतालों में उपलब्ध सुविधाओं और आवश्यकताओं की जानकारी ली।
खेल और पर्यटन:
सांसद ने जिले के खिलाड़ियों के लिए सुविधाएं बढ़ाने और पर्यटन स्थलों को विकसित करने के सुझाव दिए। उन्होंने धार्मिक स्थलों को प्रमोट करने पर भी जोर दिया।
अन्य विभागों की समीक्षा:
सांसद ने पशुपालन, पंचायती राज, पेय जल आपूर्ति, एनएचएआई, खनन, आपूर्ति, भूमि संरक्षण, और अन्य विभागों की भी समीक्षा की। उन्होंने सभी अधिकारियों को न्याय संगत तरीके से कार्य करने और नागरिकों के हितों को प्राथमिकता देने के निर्देश दिए।
सम्मान और सराहना:
सुखदेव भगत ने उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी के स्वास्थ्य क्षेत्र में किए जा रहे विशेष कार्यों की सराहना की, विशेषकर मिर्गी और सिकल सेल एनीमिया के लिए आयोजित कैंप्स के लिए।
उपस्थित अधिकारी:
बैठक में उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी, जिला वन प्रमंडल पदाधिकारी अहमद बेलाल अनवर, उप विकास आयुक्त दिलेश्वर महत्तो, सिविल सर्जन राजू कच्छप, और अन्य संबंधित विभागों के पदाधिकारी और कर्मी मौजूद थे।