रांची: मुकेश अंबानी के बेटे की शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है। शादी समारोह में शामिल हुए लोगों ने खूब तस्वीरें खिंचाई। भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धौनी ने भी अपनी पत्नी और बेटी के साथ तस्वीरें खिंचाई। धौनी के साथ साक्षी और जीवा की तस्वीर को लेकर सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर @lohpurush_stark हैंडल से यूजर ने धौनी फैमली की फोटो पोस्ट करते हुए लिखा कि लड़कियां बिहारी से शादी क्यों नहीं करती, ये वजह है। यूजर के नस्लवादी टिप्पणी का कारण स्पष्ट नहीं है लेकिन उसपर कमेंट करने वाले ज्यादातर यूजर का मानना है कि ट्रोलर ने धौनी की बेटी के पहनावे और उसके श्याम रंग को लेकर निशाना साधा है।
@lohpurush_stark हैंडल से एक्स यूजर ने शनिवार को धौनी परिवार की ये तस्वीर शेयर करके लिखा था इसके बाद से इसपर तरह तरह के कमेंट आ रहे है। इस पोस्ट को अबतक 3 मिलियन से ज्यादा लोग देख चुके है। नेटिजन्स इसे धौनी के खिलाफ नस्लवादी टिप्पणी के रूप में देख रहे है। नेटिजंस ने ट्रोलर से लगातार उसकी टिप्पणी को स्पष्ट करने के लिए कहा, तो उसने आनुवंशिकी का हवाला दिया। ट्रोलर का कहना था कि बिहारी आनुवंशिकी की वजह से रंग सांवला है।इसके बाद तो धोनी के फैन्स आगबबूला हो उठे और उन्होंने रंग-रूप के लिए निशाना बनाने वाले ट्रोलर को जमकर लताड़ना शुरू कर दिया. लोगों ने ट्रोलर से कहा- 9 साल की बच्ची पर ऐसी टिप्पणी करते समय शर्म नहीं आई।
@lohpurush_stark के धौनी फैमिली को लेकर किये गए पोस्ट पर देखिये लोगों ने कैसी कैसी प्रतिक्रिया दी