लोहरदगाः नये साल को कुछ इस अंदाज में मना रहे है लोग, हर ओर नव वर्ष की धूम
उमंग, उमंग मे मदहोश युवा,तेज रफ्तार गाडियां, सड़क पर पुलिस की गाडियों की चौकसी, थाना – अस्पताल मुस्तैद. डर कहीं हादसा न हो जाए।
लोहरदगा में सभी ओर नव वर्ष मनाते , नव वर्ष की शुभकामनाएं देते लोग और ‘सेम टू यू ‘ का जवाब सुनते लोग।
घरों में एक दूसरों को बधाईयाँ देती युवतियां, बधाई संदेश देनें से ज्यादा अपने पकाए व्यंजनों की लिस्ट बताने में मशगूल।
बुढे बुजुर्ग बड़ी तत्परता से अपने रिश्तेदारों, समधियों को फोन करते हुए, कहीं कोई छूट न जाए!
बच्चे तो खेलेंगे ही… और घर हो या पिकनिक स्थल वे खेलने मे मशगूल हैं।
लेकिन एक वर्ग और हैं ……शराबी लोग …..नव वर्ष तो उनके लिए ही आया है ……खामोशी ,मुस्कुराहट से समझ जाइए !
लोहरदगा पहाड़ ,जंगल ,झरनों से लैस एक सुंदर स्थल है ..कई मनोरम दृश्य को अपने में समेटे इस छोटे से जिले की अपनी अलग ही महक और एहसास है।
लावा पानी जलप्रपात धरधरिया जलप्रपात ,नामु दाग पर्यटन स्थल, नंदिनी जलाशय ,नंदगांव पर्यटन स्थल ,कोयल और शंख नदी का तट और भी कई स्थल पर्यटन के मामले में इस जिले की गरिमा बढ़ाते हैं। लेकिन इन सब के बाद पर्यावरण की चिंता ……आदमी को मयस्सर नहीं ईंसा होना..