लोहरदगा: भंडरा थाना क्षेत्र के पझरी गांव के समीप एनएच-143 एजी पर डाक पार्सल गाड़ी ने बाइक में जोरदार टक्कर मारी। तेज रफ्तार आ रही गाड़ी की टक्कर से बाइक सवार एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दूसरा युवक हादसे में घायल हो गया।
तेज रफ्तार बस और ऑटो में टक्कर, दो की मौत, ग्रामीणों ने ड्राइवर की पीटकर किया अधमरा, बस में लगाई आग
स्थानीय लोगों ने बताया कि मृतक महावीर उरांव अपने दोस्त प्रेम उरांव के साथ बाइक पर बैठकर जा रहा था, उसी दौरान रांची की ओर से आ रहे डाक पार्सल गाड़ी ने जोरदार टक्कर मार दी जिसमें महावीर की मौत हो गई और घायल प्रेम को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। घटना के बाद ग्रामीणों ने नौडीहा चौक के पास गाड़ी को पीछा करके पकड़ा और ड्राइवर की पिटाई कर दी। घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और किसी तरह से ग्रामीणों से ड्राइवर छुड़ाया और अस्पताल भेजा। भंडरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्राथमिक इलाज के बाद ड्राइवर को लोहरदगा सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया।