लोहरदगा: जय श्रीराम समिति के अध्यक्ष, महामंत्री और कोषाध्यक्ष पद का चुनाव रविवार को सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। समिति के चुनाव में सुनील अग्रवाल को 273 वोटों से अध्यक्ष पद पर निर्वाचित घोषित किया गया। महामंत्री पद पर प्रदीप साहू ने 193 मत प्राप्त कर जीत हासिल की, जबकि कोषाध्यक्ष पद पर विक्की कसेरा 318 वोटों के साथ विजयी हुए।
चुनाव प्रक्रिया लोहरदगा के खेमराज स्मृति भवन, गुदरी बाजार में आयोजित की गई, जहां सुबह 7:00 बजे से दोपहर 3:00 बजे तक सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त के बीच मतदान हुआ। शाम होते ही वोटों की गिनती शुरू हुई, जिसमें निष्पक्ष और पारदर्शी तरीके से नतीजे घोषित किए गए।
चुनाव में सुनील अग्रवाल ने अध्यक्ष पद पर अशोक साहू को 273 वोटों से हराया। महामंत्री पद पर प्रदीप साहू ने कपिल मिश्रा को 193 वोटों से पराजित किया, जबकि कोषाध्यक्ष पद के लिए विक्की कसेरा ने रिशु कुमार को 318 वोटों से मात दी।
चुनाव प्रक्रिया को सफलतापूर्वक संचालित करने के लिए सीसीटीवी कैमरों और पुलिस सुरक्षा का पूरा ध्यान रखा गया था। यह चुनाव समिति के सदस्यों के बीच सात वर्षों बाद आयोजित किया गया था, जिसमें समिति के 18 साल पुराने इतिहास में यह प्रमुख चुनाव माना जा रहा है।
चुनाव के मुख्य अधिकारी एवं पूर्व विधायक रमेश उरांव ने बताया कि समिति के हजारों सदस्यों ने अपने मतदान का प्रयोग किया। चुनाव प्रभारी सुषमा सिंह ने बताया कि मतदान प्रक्रिया को पारदर्शी बनाने के लिए चार कैमरों की व्यवस्था की गई थी।
चुनाव के बाद, मुख्य संरक्षक व चुनाव प्रभारी रमेश उरांव, सुषमा सिंह एवं अजय सोनी ने विजयी उम्मीदवारों को बधाई दी।