रांची: विधानसभा चुनाव को लेकर अनुसूचित जाति, जनजाति, पिछड़ा, अल्पसंख्यक विभाग एवं एलडीएम कोऑर्डिनेटर की तैयारी बैठक कांग्रेस भवन में आयोजित हुई। बैठक में राष्ट्रीय कोऑर्डिनेटर के राजू, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष केशव महतो कमलेश, विधायक दल नेता डॉ. रामेश्वर उरांव और पूर्व प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष प्रदीप कुमार बालमुचू विशेष रूप से उपस्थित थे।
के राजू ने कहा कि संगठन के कार्यकर्ताओं की भावनाओं का सम्मान किया जाएगा और वर्तमान सरकार के अधूरे कार्यों को पूरा करने की पहल होगी। अनुसूचित जाति आयोग और वक्फ बोर्ड का गठन जैसे मुद्दों को सरकार और संगठन के बीच तालमेल से हल किया जाएगा। उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव एक बड़ी चुनौती है और विरोधी दल झूठे हथकंडों से वार कर रहे हैं, जिससे बचते हुए जनता के बीच सच्चाई को रखना है।
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष केशव महतो कमलेश ने कहा कि वह संगठन के हर कार्यकर्ता का दर्द समझते हैं और उचित समय आने पर सभी को प्रतिनिधित्व मिलेगा। उन्होंने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि भाजपा घुसपैठ के मुद्दे पर जनता को गुमराह कर अपनी राजनीतिक रोटियाँ सेंकना चाहती है, लेकिन झारखंड की जनता ऐसे मुद्दों को तवज्जो नहीं दे रही है।
डॉ. रामेश्वर उरांव ने कहा कि पिछले 5 वर्षों में सरकार ने कई जनकल्याणकारी कार्य किए हैं, जो सीधे जनता के आर्थिक विकास से जुड़े हैं। उन्होंने कार्यकर्ताओं को सलाह दी कि वे विरोधियों के झूठे मुद्दों से बचें और सरकार के कामों को जनता तक पहुँचाएं।
प्रदीप कुमार बालमुचू ने कहा कि कार्यकर्ताओं में जोश है और इस उत्साह को बरकरार रखते हुए चुनाव में निजी हितों को परे रखकर काम करना होगा। ज्यादा सीटें जीतने के लिए कांग्रेस और महागठबंधन के उम्मीदवारों के लिए मजबूती से काम करना जरूरी है।
इस बैठक में मंजूर अंसारी, अभिलाष साहू, जोशाई मारडी, सुरेन राम सहित अन्य लोग भी उपस्थित थे।