पलामूः सोमवार देर रात पलामू सेंट्रल जेल में जिला प्रशासन द्वारा छापेमारी की गई।जिला उपायुक्त समीरा एस और एसपी रीष्मा रमेशन के निर्देश पर अधिकारियों की टीम ने यह औचक निरीक्षण किया है।
कोडरमा में निलंबित पुलिसकर्मी के आत्महत्या मामले में कार्रवाई, चार पुलिस अधिकारियों के खिलाफ FIR दर्ज
इस औचक निरीक्षण का नेतृत्व सदर अनुमंडल पदाधिकारी सुलोचना मीणा और एसडीपीओ मणिभूषण प्रसाद ने किया।इस औचक निरीक्षण के दौरान सभी कैदियों के वार्ड का जायजा अधिकारियों के द्वारा लिया गया है।हालांकि इस दौरान कोई भी आपत्तिजनक सामग्री बरामद नहीं हुई है।
लातेहार के टोरी रेलवे साइडिंग पर चली गोली, अज्ञात अपराधियों की फायरिंग में मजदूर घायल
इस औचक निरीक्षण के क्रम में कई हाई प्रोफाइल कैदियों के वार्ड में महंगे ड्राई फ्रूट्स देखे गए। कैदियों के पास बड़ी मात्रा में ड्राई फ्रूट मौजूद थे।औचक निरीक्षण में कैदियों की उपस्थिति पंजी,भोजन एवं पेयजल की गुणवत्ता, स्वास्थ्य सेवाएँ एवं दवा उपलब्धता, अभिलेख संधारण, सुरक्षा व्यवस्था, स्वच्छता एवं प्रकाश व्यवस्था, बैरकों की स्थिति, कपड़ा एवं आवश्यक सामग्री वितरण, मुलाकात पंजी, तथा अनुशासनात्मक प्रावधानों की जांच की गई।
मैथिली ठाकुर मिथिलांचल के इस सीट से चुनाव लड़ने की तैयाारी में, BJP के सीटिंग विधायक का कटेगा टिकट!
पलामू सेंट्रल जेल में फिलहाल कई है प्रोफाइल कैदी बंद हैं। पीएलएफआई के सुप्रीमो दिनेश गोप, सुजीत सिन्हा, डब्लू सिंह समेत कई चेहरे पलामू सेंट्रल जेल में बंद हैं। दरअसल सेंट्रल जेल का महीने में एक बार औचक निरीक्षण किया जाना है।जेल के औचक निरीक्षण संबंधी जानकारी पलामू सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के तरफ से साझा किया गया है। सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के माध्यम से पलामू डीसी ने कहा है कि केंद्रीय कारागार की व्यवस्था कानून-व्यवस्था की दृष्टि से अत्यंत महत्वपूर्ण है, अतः पारदर्शिता, अनुशासन एवं सुशासन सुनिश्चित करने हेतु इस प्रकार के औचक निरीक्षण समय-समय पर जारी रहेगा।
बिहार विधानसभा चुनाव की घोषणा, दो चरणों में होगा मतदान,14 नवंबर को होगी वोटों की गिनती




