पटना : बिहार में जारी सियासी हलचल के बीच दिल्ली में एक बड़ी बैठक अमित शाह के आवास पर हो रही है। इस बैठक में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और बिहार बीजेपी के अध्यक्ष सम्राट चौधरी मौजूद है। इस बैठक में बिहार में जारी सियासी उथलपुथल पर चर्चा हो रही है। बीजेपी इस सियासी हलचल के बीच अपने स्टेंड को लेकर इसमें चर्चा कर रही है। माना जा रहा है कि इस बैठक में जेडीयू के साथ एक बार फिर जाने को लेकर अंतिम फैसला लिया जा सकता है।
वही दूसरी ओर आरजेडी अध्यक्ष लालू यादव ने अपने तरीके से घेराबंदी करने के लिए विधानसभा अध्यक्ष से फोन पर बात की है। बिहार विधानसभा अध्यक्ष अवध बिहारी चौधरी आरजेडी से ही विधायक है। वही विधानसभा के उपाध्यक्ष महेश्वर हजारी ने सियासी हलचल के बीच अपना केरल दौरा रद्द कर दिया है। माना जा रहा है कि लालू यादव अगर 122 के जादुई आंकड़े की तरफ बढ़ेंगें तो नीतीश कुमार विधानसभा भंग करने की सिफारिश कर सकते है।
माना जा रहा है बीजेपी और जेडीयू का एक बार फिर साथ आना लगभग तय है। मुख्यमंत्री कौन हो उसको लेकर कोई फैसला नहीं हो पा रहा है। अमित शाह के आवास पर चल रही इस बैठक में उसपर ही चर्चा हो रही है। बीजेपी के सूत्र बताते है कि इस बार बीजेपी अपने पास मुख्यमंत्री का पद चाह रही है। वही बदले राजनीतिक हालात को लेकर नीतीश ने ललन सिंह और अपने करीबी लोगों से गुरूवार शाम को चर्चा की थी। इसी बीच बीजेपी विधायक ज्ञानेंद्र ज्ञानू ने दावा किया है कि अगले दो तीन दिनों में बीजेपी और जेडीयू एक साथ फिर से आ जाएंगे।