पटना : बिहार में सियासी उठापटक को लेकर लालू-राबड़ी आवास में नेताओं का जमावड़ा लगा हुआ है। लालू यादव और तेजस्वी यादव के साथ आरजेडी नेताओं की मीटिंग लगातार चल रही है। आगे की रणनीति पर चर्चाओं के साथ सरकार बनाने की संभावनाओं पर भी चर्चा हो रही है। कांग्रेस के विधायकों का बीजेपी के संपर्क में होने की खबरों को लेकर भी इस बैठक में चर्चा हुई। लालू यादव सरकार बचाने और बनाने की तमाम संभावनाओं को टटोल रहे है। कई विधायकों से लालू यादव से खुद फोन कर संपर्क किया। कहा तो ये भी जा रहा है कि मांझी को भी लालू यादव की ओर से ऑफर दिया गया।लालू यादव ने राजनीतिक संकट को लेकर नीतीश कुमार को 5 बार फोन भी किया, लेकिन नीतीश ने बात करने से इंकार कर दिया। इसके बाद लालू भी नीतीश के अगले चाल को समझकर अब आगे की रणनीति बना रहे है।
इन्ही सब संभावनाओं को चर्चाओं के बीच आरजेडी के वरिष्ठ नेता अब्दुल बारी सिद्धीकी बड़ा बयान सामने आया है। लालू यादव से मुलाकात करने के बाद मीडियो को दिये गए अपने बयान में अब्दुल बारी ने दावा किया है कि अगर जो बातें मीडिया में कही जा रही है कि लालू सरकार बनाने की कोशिश में है अगर ऐसा ऑफर आएगा तो आरजेडी लीड लेगी। उन्होने जाते जाते इशारों में कह दिया कि जो ऐतिहासिक पुरूष है ,वो इतिहास रचेंगे। उन्होने नीतीश कुमार से आरजेडी की दूरी पर कहा कि इसका जवाब तो वो ही दे सकते है।
वही लालू और तेजस्वी यादव के साथ मुलाकात के बाद रीतलाल यादव ने कहा कि हम लालू जी के सुख दुख के साथ है। लालू जी का कंधा इतना मजबूत है कि सबको अपने कंधे पर बैठा लेते है। लालू जी को कोई धौखा नहीं दे सकती है। हम सरकार में रहे या न रहे जनता के लिए काम करते रहेंगे। लालू आवास से बाहर निकल रहे नेताओं के तेवर बता रहे है कि वो अब बिहार में नीतीश का साथ छूटने के लिए मानसिक तौर पर तैयार हो गए और पार्टी अन्य विकल्पों और आगे की रणनीति पर काम कर रही है।