पटना : इस वक्त की बड़ी खबर लालू परिवार से जुड़ी हुई है जिनकी मुश्किले बढ़ने वाली है। शुक्रवार को प्रवर्तन निदेशालय की टीम ने आकर लालू परिवार को नोटिस जारी किया। पीले रंग के लिफाफे में आये नोटिस को राबड़ी आवास में रिसीव किया गया।
ED ने लालू यादव और तेजस्वी यादव को 29 और 30 जनवरी को पेशी का समन दिया
रेलवे में नौकरी के बदले जमीन घोटाले में आरोपों को झेल रहे लालू परिवार के लिए लगातार मुश्किलें बढ़ रही हैं, पहले ही इस मामले में लालू यादव, राबड़ी देवी, तेजस्वी यादव, मीसा भारती सहित कई अन्य के नाम आरोप पत्र में दायर किए हैं,इस मामले में अब नए नोटिस को बेहद खास माना जा रहा है।
बिहार में जिस तरह से राजनीतिक हलचल बढ़ी हुई है उसी बीच ईडी के नोटिस से लालू परिवार एक और मुसीबत में पड़ता हुआ नजर आ रहा है। बिहार में सत्ता परिवर्तन की चर्चाओं के बीच लालू परिवार के इस नोटिस के राजनीतिक मायने भी निकाले जा रहे है। एक तरफ जहां नीतीश कुमार अपने विधायकों से वन टू वन मिल रहे है, जीतन राम मांझी ने अपने विधायकों को 25 जनवरी तक पटना में ही रहने के निर्देश दिये है। उससे कुछ अलग राजनीतिक सुगबुगाहट के संकेत मिल रहे है। इससे पहले चिराग पासवान के साथ मांझी और कुशवाहा ने दिल्ली में मुलाकात की थी। उधर अमित शाह के एक अखबार को दिये इंटरव्यू के बाद बिहार की राजनीति में परिवर्तन के संकेत मिल रहे है। शुक्रवार सुबह जहां एक तरफ लालू और तेजस्वी ने सीएम आवास जाकर नीतीश कुमार से मुलाकात की वही दूसरी ओर उनके आवास पर ईडी का नोटिस आना बदलते राजनीति के संकेत दे रहे है।