मुंगेर: जेडीयू के पूर्व अध्यक्ष और सांसद राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह का अपने संसदीय क्षेत्र मुंगेर में भारी विरोध हो रहा है। वोट मांगने पहुंचे ललन सिंह से लोग पिछले पांच सालों में किये गए काम का हिसाब मांग रहे है और कह रहे है कि पिछले 5 सालों में कहा थे, एक बार भी हमारे बीच नहीं आये, पांच साल बाद फिर सीधे वोट मांगने आये है।
ललन सिंह के विरोध का ताजा वीडियो मुंगेर नगर निगम क्षेत्र वार्ड नंबर- 38 मकसासपुर से आया है जहां लोगों ने उन्हे घेर लिया। खासकर युवाओं ने घेरकर उनके विरोध में जमकर नारेबाजी की और पिछले 5 सालों का उनसे हिसाब मांगा। भारी विरोध के बाद जेडीयू उम्मीदवार ललन सिंह को वहां से बैरंग लौटना पड़ा।
चतरा से लोकसभा प्रत्याशी पूर्व मंत्री नागमणि गिरफ्तार, नामांकन करने के बाद पुलिस ने किया अरेस्ट
विरोध कर रहे लोगों का कहना है कि ललन सिंह ने पिछले पांच सालों में एक बार भी उनका हाल नहीं जाना। करोना महामारी के समय में भी यहां के लोगों को उनके हाल पर छोड़ दिया। स्थानीय लोगों का कहना था कि मनसरी तल्ला से मकससपुर के बीच रोड़ इतनी खराब है कि कोई सवारी गाड़ी यहां आना नहीं चाहती, कई बार इस बारे में सांसद और विधायक से अनुरोध किया गया लेकिन किसी ने कोई मदद नहीं की अब जब इन्हे हमारा वोट चाहिए तो हमारे पास आये है। कुछ लोगाों का विरोध सहारा फाइनेंस में डूबे हुए पैसे को लेकर था, लोगों का कहना था कि कई बार उन्हे अपने डूबे हुए पैसे के लिए सांसद से आग्रह किया लेकिन उन्होने कोई नोटिस नहीं लिया। भारी विरोध और नारेबाजी के बीच जेडीयू उम्मीदवार को वापस लौटना पड़ा।विरोध कर रहे ज्यादातर लोग बीजेपी के समर्थक बताये जा रहे है। ललन सिंह के साथ मौजूद बीजेपी के कई स्थानीय नेता नाराज लोगों को समझाने की कोशिश करते रहे लेकिन लोगों ने ललन सिंह का विरोध करना और उनके खिलाफ नारेबाजी करना नहीं छोड़ा।