कोडरमा: विधानसभा चुनाव को लेकर पुलिस प्रशासन कई जगहों पर छापेमारी और चेकिंग कर रही है। कोडरमा के पथलडीहा के वृंदा गांव में पुलिस ने छापेमारी कर 1.07 करोड़ कैश बरामद किया है। इसके साथ ही भारी मात्रा में जेवरात और आपत्तिजनक सामना को भी बरामद किया गया है।
जयराम महतो ने जारी कर दी उम्मीदवारों की तीसरी लिस्ट, देखिये कौन कौन बना JLKM का प्रत्याशी
कोडरमा थाना क्षेत्र के लारियाडीह पंचायत के वृंदा निवासी होटल व्यवसाई सुखदेव रजक के घर पर देर रात से छापेमारी जारी है। जानकारी के मुताबिक घर से करोड़ों रुपए नगद बरामद होने के साथ भारी मात्रा में सोना और अफीम-गांजा समेत मादक पदार्थ बरामद होने की सूचना है। फिलहाल मौके पर बड़ी संख्या में पुलिस वालों की तैनाती की गई है और आला अधिकारी घर के अंदर लगातार छापेमारी कर रहे हैं। जानकारी के मुताबिक नोट गिनने की मशीन को भी प्रशासन के द्वारा मनाया जा रहा है। फिलहाल इस मामले को लेकर होटल कारोबारी सुखदेव रजक फरार है। एसपी को मिली गुप्त सूचना के आधार पर रात 2 बजे पुलिस सुखदेव रजक के घर मे घुसी थी।
लातेहार में चेकिंग के दौरान बस से मिला 15 लाख रुपये, बस के रेलिंग में रखा गया था छूपाकर नोट