रांची: नये साल के पहले दिन मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और गांडेय विधायक कल्पना सोरेन ने खरसावां जाकर एक जनवरी 1948 में हुए खरसावां गोलीकांड के शहीदों को नमन किया और श्रद्धांजलि दी। इस दौरान मंत्री रामदास सोरेन, मंत्री दीपक बिरूआ और सांसद जोबा मांझी के साथ कई नेता और अधिकारी मौजूद थे।
मुख्यमंत्री ने इसके बाद मीडिया से बात करते हुए कहा कि खरसावां गोलीकांड के शहीदों के सम्मान में निर्मित शहीद स्मारक के पूर्ण रूपेण विकास को लेकर मंत्री, विधायक और उपायुक्त के साथ बैठक में श्रद्धालुओं के लिए सुविधाओं के विस्तार के साथ विकास की नई योजनाओं के लिए कार्य योजना बनाने का निर्देश दिया।
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और कल्पना सोरेन ने राज्यपाल संतोष गंगवार से मुलाकात कर दी नववर्ष की बधाई और शुभकामनाएं
शहीदों को नमन करने के बाद मुख्यमंत्री ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा कि आज साल का पहला दिन है। और साल के पहले दिन से ही हक-अधिकार तथा जल-जंगल-जमीन की रक्षा करते हुए अपने प्राण न्योछावर करने वाले झारखण्ड के हमारे महान पुरुखों के संघर्ष और शहादत से प्रेरणा लेकर हम नए साल की शुरुआत करते हैं।
झारखण्ड के असंख्य वीरों और वीरांगनाओं के बलिदान से सिंचित है हमारी यह वीर भूमि। साल में शायद ही ऐसा कोई दिन होता होगा जब हम अपने वीर पुरुखों के संघर्ष को याद नहीं करते होंगे।
हर साल की तरह आज भी खरसावां गोलीकांड के अमर वीर शहीदों के संघर्ष को सम्मान देने के लिए हम यहां एकत्रित हुए हैं। खरसावां गोलीकांड के अमर वीर शहीदों की शहादत को शत-शत नमन।
नव वर्ष 2025 के शुभ अवसर पर सभी को पुनः हार्दिक बधाई, शुभकामनाएं और जोहार।
झारखण्ड के वीर शहीद अमर रहें।
खरसावां गोलीकांड के वीर शहीद अमर रहें!
जय झारखण्ड!
साल का पहला दिन और झारखण्ड अपने वीर पुरुखों के संघर्ष और बलिदान को सम्मान देते हुए साल की शुरुआत करता है।
आज हेमन्त जी के साथ खरसावां गोलीकांड के अमर वीर शहीदों को नमन कर श्रद्धांजलि अर्पित की।
झारखण्ड के वीर शहीद अमर रहें!
जय झारखण्ड! pic.twitter.com/io9yth6az0— Kalpana Murmu Soren (@JMMKalpanaSoren) January 1, 2025