रांची: नये साल के पहले दिन मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और उनकी पत्नी कल्पना सोरेन ने राजभवन जाकर राज्यपाल संतोष गंगवार से मुलाकात की और उन्हे नववर्ष की बधाई एवं शुभकामनाएं दी।
नये साल के पहले दिन मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन राज्यपाल से मिलने के बाद खरसावां के लिए रवाना हो गए। खरसावां में वो खरसावां गोलीकांड के 77वीं बरसी पर शहीदों को नमन करेंगे और श्रद्धांजलि देंगे। एक जनवरी 1948 को खरसावां में जालियावाला बाग जैसी घटना हुई थी। इस गोलीकांड में मारे गए लोगों की संख्या को लेकर आजतक रहस्य बना हुआ है।कोल्हान में नववर्ष की शुरुआत शहीद आदिवासियों को श्रद्धांजलि देकर होती है, क्योंकि उनकी शहादत ने झारखंड के निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।