मुंबई: करीना कपूर खान 2021में ने एक किताब लांच किया था ” करीना कपूर खान प्रेगनेंसी बाईबल “अब इस किताब की वजह से करीना मुसीबतों में फंसती नजर आ रही हैं। वजह है कि करीना ने इसमें “बाइबल” शब्द का इस्तेमाल किया हैा
करीना कपूर पर एफ़आइआर दर्ज करने की मांग
क्रिस्टोफर एंथोनी नामक वकील ने हाई कोर्ट में करीना के खिलाफ़ एक याचिका दायर की है की करीना ने ईसाइयों की धार्मिक भावनाओं के साथ खिलवाड़ किया है। जबलपुर सिविल लाइंस निवासी क्रिस्टोफर एंथोनी ने करीना कपूर खान के खिलाफ मामला दर्ज करा कर आपराधिक मुकदमा दर्ज़ कराने की मांग की है।
करीना ने ‘बाइबल’ क्यों लिखी?
इतना ही नहीं करीना की इस किताब पर बैन लगाने की मांग की है।क्रिस्टोफर एंथोनी ने आरोप लगाया है की करीना ने लोकप्रियता हासिल करने के लिए किताब में” बाइबल” शब्द का इस्तमाल किया है। किताब के कवर पर ‘बाइबल’ शब्द आपत्तिजनक है।
‘बाइबल’ छापने वाले को भी नोटिस
एंथोनी के इस याचिका पर कोर्ट ने करीना के साथ साथ बुक सेलर्स को भी नोटिस भेज दिया है।
इस किताब में करीना कपूर खान ने अपनी प्रेगनेंसी जर्नी के बारे में बताया था और नई मांओं को कुछ सुझाव भी दिए थे। इस किताब में नई मांओं को खुद का ख्याल कैसे रखना है, अपने आप को फिट कैसे रखना है साथ ही नर्सरी तैयार करने की टिप्स भी दी गई थी।करीना कपूर खान के साथ इस बुक की ऑथर अदिति शाह हैं।
Rishabh Pant पर एक मैच का बैन, टीम इंडिया में वापसी के बाद लगा सबसे बड़ा झटका