दिल्लीः सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ वकील Kapil Sibbal ने सुप्रीम कोर्ट बार एसोसिएशन का चुनाव जीत लिया है । हेमंत सोरेन की पत्नी और जेएमएम नेता कल्पना सोरेन Kapil Sibbal को उनकी जीत पर बधाई दी है। कपिल सिब्बल ही हेमंत सोरेन का मुकदमा सुप्रीम कोर्ट में लड़ रहे हैं । 17 मई शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट में हेमंत सोरेन की जमानत याचिका पर अहम सुनवाई है ।
कपिल सिब्बल को 1066 वोट मिले, जबकि उनके प्रतिद्वंदी वरिष्ठ वकील प्रदीप राय को 689 वोट मिले। निवर्तमान अध्यक्ष वरिष्ठ अधिवक्ता डॉ आदिश सी अग्रवाल को 296 वोट मिले । यह चौथी बार होगा जब सिब्बल एससीबीए के अध्यक्ष के रूप में काम करेंगे। कपिल सिब्बल इससे पहले 2001 में भी अध्यक्ष रह चुके थे । इससे पहले वो 1995-96 और 1997-98 में भी सु्प्रीम कोर्ट बार एसोसिएशन के अध्यक्ष का चुनाव जीत चुके हैं । लेकिन तेईस साल बाद उनकी यह जीत कई मायनों में महत्वपूर्ण मानी जा रही है ।
कपिल सिब्बल की जीत पर कल्पना सोरने ने बधाई दी है । उन्होंने सोशल मीडिया एक्स पर बधाई संदेश लिखा है । गौरतलब है कि सर्वोच्च अदालत में कपिल सिब्बल ही हेमंत सोरेन की वकालत कर रहे हैं ।
आपको इस ऐतिहासिक जीत के लिए ढेरों बधाइयां श्री @KapilSibal जी।
जोहार!
~ कल्पना मुर्मू सोरेन https://t.co/M8NJY1mOlU
— Hemant Soren (@HemantSorenJMM) May 16, 2024
कपिल सिब्बल फिलहाल समाजवादी पार्टी से राज्यसभा सांसद हैं । उन्होंने दशकों तक कांग्रेस में रहकर काम किया है और सांसद और केंद्रीय मंत्री बने हैं।
Celebrations at the SC library after Sibal’s victory. pic.twitter.com/QJeGe9KU20
— Live Law (@LiveLawIndia) May 16, 2024