गांडेयः जैसे-जैसे गांडेय विधानसभा उपचुनाव की घड़ी नजदीक आती जा रही है वैसे-वैसे कल्पना सोरेन का जोश बढ़ता जा रहा है । गांडेय में बड़ी चुनावी रैली में Kalpna Soren ने मुख्यमंत्री चंपाई सोरेने की मौजूदगी में जोशीला भाषण देकर मोदी सरकार को खुली चुनौती दी । कल्पना सोरेने ने कहा कि ‘INDIA’ वाले आ रहे हैं दिल्ली ।
Kalpna Soren का चल गया जादू?
कल्पना सोरेन में चुनावी रैली के दौरान गांडेय में आंधी और बारिश आ गई जिसके बाद भी हजारों की तादाद में समर्थक जुटे रहे । इसी जोश को देखते हुए कल्पना सोरेन ने कहा कि “चुनावी मौसम और भी घमासान होने वाला है आंधियाँ उठेगीं जरुरी, बिजलियां कड़केगी जरुर लेकिन कोई भी जेएमएम को रोक नहीं सकता है। हम आ रहे हैं दिल्ली हम आ रहे हैं दिल्ली“
INDIA वाले दिल्ली आ रहे हैं। pic.twitter.com/pvWD2yP7OD
— Jharkhand Mukti Morcha (@JmmJharkhand) May 16, 2024
कल्पना बन गई है स्टार प्रचारक ?
गांडेय में कल्पना सोरेन जबरदस्त प्रचार करती हुईं नजर आ रही हैं । अकेले वो स्टार प्रचारक बन जनता के बीच निर्भीक पहुंचती हुई नजर आ रही हैं। खासतौर से महिलाओं में तो कल्पना का जबरदस्त क्रेज नजर आ रहा है । बुजुर्ग महिलाओं के साथ जिस तरह से मिलकर कल्पना पेंशन और दूसरी सुविधाओं का जिक्र करती हुई नजर आ रही हैं उससे कार्यकर्ताओं में भी जोश नजर आ रहा है ।
चाचा चंपाई सोरेन ने बेटी Kalpna Soren के लिए मांगा वोट
गांडेय में मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन ने भी कल्पना सोरेन को बेटी कह कर आशीर्वाद दिया और लोगों से वोट की अपील की । चंपाई सोरेन 1932 के खतियान की याद दिलाते हुए कहा कि
आज गांडेय में बेटी कल्पना सोरेन के पक्ष में चुनावी सभा को संबोधित किया। बारिश के बीच जिस प्रकार जनता वहां डटी रही, यह हमारी सरकार के कामकाज का सर्टिफिकेट है।
इस बार जब आप वोट डालने जाएं तो याद रखियेगा कि वे कौन शक्तियां थीं जिन्होंने हमारे झारखंड के CNT-SPT Act को शिथिल करने का दुस्साहस किया था?
कौन थे वे लोग, जिन्होंने गोड्डा में आदिवासियों की जमीन छीन कर अपने व्यापारी मित्रों को दिया था? वे कौन लोग थे, जिन्होंने अपने अधिकार मांग रहे हजारों आदिवासियों एवं मूलवासियों पर मुकदमा दर्ज करवाया था?
कौन हैं वे लोग, जिनके इशारे पर झारखंड के मुद्दों को राजभवन में दबा दिया जाता है? वे लोग कौन हैं जो 1932 के खतियान पर आधारित स्थानीय नीति, 27% ओबीसी आरक्षण एवं आदिवासी/ सरना धर्म कोड को लागू नहीं होने देना चाहते?
कल्पना सोरेन के लिए आयोजित इस चुनावी रैली में इंडिया गठबंध के तमाम नेता मौजूद रहे । खास बात यह रही है कि इस रैली के जरिए मंत्री आलमगीर आलम के जेल जाने का असर नजर नहीं आया ।
ED Alamgir Alam से 6 दिनों तक करेगी पूछताछ, अदालत ने दे दी रिमांड,हो सकते हैं बड़े खुलासे
पाकुड़ः खोद रहे थे बालू तभी ‘प्रकट’ हो गई देवी, अद्भुत देवी को देख लगने लगे जयकारे तभी आ गई पुलिस…