रांचीः झारखंड के मंत्री Alamgir Alam को प्रवर्तन निदेशालय ने पूछताछ के लिए छह दिनों की रिमांड पर ले लिया है । आलमगीर आलम के लिए ईडी ने दस दिनों की रिमांड मांगी थी लेकिन प्रभात कुमार शर्मा की अदालत ने छह दिनों की रिमांड दी । अब आलमगीर आलम का पूरा चुनाव जेल में और ईडी की कस्टडी में कटेगा ।
भारी सुरक्षा के बीच Alamgir की पेशी, लगे नारे
भारी सुरक्षा के बीच आलमगीर आलम को रांची की अदालत में पेश किया गया । कोर्ट परिसर में आलमगीर आलम के समर्थक भी मौजूद थे जिन्होंने नारेबाजी भी की । गौरतलब है कि ईडी ने बुधवार देर शाम 15 घंटे की लंबी पूछताछ के बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया था । मेडिकल चेकअप में उनका बीपी बढ़ा हुआ पाया गया था जिसके बाद उन्हें दवाईयां दी गई ।
घंटो पूछताछ के बाद हुई थी आलमगीर की गिरफ्तार
टेंडर कमीशन घोटाले में मनी लांड्रिंग के तहत अनुसंधान कर रही ईडी ने बुधवार को संसदीय कार्य मंत्री सह ग्रामीण विकास विभाग के मंत्री आलमगीर आलम (Alamgir Alam Arrest) गिरफ्तार कर लिया है। दिनभर चली पूछताछ के बाद शाम करीब साढ़े छह बजे ईडी ने उन्हें गिरफ्तार किया है। उन्हें गुरुवार को पीएमएलए कोर्ट में प्रस्तुत किया जाएगा, जहां से ईडी उन्हें रिमांड पर लेने के लिए कोर्ट से आग्रह करेगी। मंत्री आलमगीर आलम पर ग्रामीण विकास विभाग की योजनाओं के टेंडर में कमीशन वसूलने का आरोप है। ईडी ने जांच में उनके विरुद्ध भारी मात्रा में मनी लांड्रिंग का मामला पकड़ा, जिसके बाद उन्हें गिरफ्तार किया। टेंडर कमीशन घोटाले में नौवीं गिरफ्तारी के रूप में मंत्री आलमगीर आलम गिरफ्तार हुए हैं। पूर्व में उनके निजी सचिव, पूर्व मुख्य अभियंता सहित आठ आरोपितों की गिरफ्तारी हो चुकी है।
Alamgir Alam के पीएस के नौकर यहां से मिले थे करोड़ों
गत छह मई को उनके निजी सचिव संजीव लाल व संजीव लाल के नौकर जहांगीर आलम की गिरफ्तारी के बाद से ही विभागीय मंत्री आलमगीर आलम की गिरफ्तारी की आशंका बढ़ी हुई थी। संजीव लाल व जहांगीर आलम 18 मई तक ईडी की रिमांड पर हैं। नौकर जहांगीर आलम के हरमू रोड स्थित फ्लैट से कुल 32 करोड़ 20 लाख रुपये बरामद किए गए थे, वहीं उनसे जुड़े ठिकानों से करीब छह करोड़ रुपयों की बरामदगी हुई थी। पूर्व में गिरफ्तार आरोपितों व गवाहों ने पूछताछ में ईडी के सामने यह स्वीकारा था कि ग्रामीण विकास विभाग में नीचे से ऊपर तक के अधिकारियों में टेंडर कमीशन का पैसा बंटता था। संजीव लाल व जहांगीर आलम के ठिकानों से बरामद रुपयों में अधिकतर रुपये मंत्री आलमगीर आलम के बताए गए हैं। पूछताछ में पुष्टि के बाद ईडी ने उन्हें गिरफ्तार किया है।