गिरिडीहः झारखंड मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना (JMMSY) की प्लानिंग कैसे बनी थी और किसके दिमाग में यह योजना सबसे पहले आई इसका राज फाश हो चुका है । गांडेय की विधायक कल्पना सोरेन ने इसका खुलासा कर दिया है । उन्होंने मंईयां योजना के लिए रजिस्ट्रेशन के लिए खोले गए एक सेंटर पर इसका खुलासा किया है ।
जेल में बनी JMMSY की योजना
हेमंत सोरेन का मास्टर स्ट्रोक JMMSY के बारे में खुलासा करते हुए कल्पना सोरेन ने बताया कि हेमंत सोरेन जब जेल में थे तभी उन्होंने इस योजना की प्लानिंग तैयार कर ली थी । गांडेय में कल्पना ने झारखण्ड मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना हेतु लगाये गये विभिन्न कैम्प में निबंधन कार्य के गति की जानकारी ली ।
JMMSY के लिए कोई आखिरी तारीख नहीं
कल्पना सोरेन ने बताया JMMSY में आ रही तकनीकी दिक्कतों को दूर करने का उपाय हो गया है । उन्होंने बताया कि इस योजना के लिए किसी भी तरह का शुल्क नहीं लग रहा है । कल्पना सोरेन ने यह भी बताया कि मंईयां योजना का फायदा तब तक मिलता रहेगा जब तक की सभी योग्य महिलाओं को इसका फायदा नहीं मिल जाए । इसके लिए कोई आखिरी तारीख नहीं निर्धारित की गई है । मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना ने बताया कि यह योजना एक भाई की तरफ से अपनी बहनों को तोहफा है ।