रांची: गोड्डा से बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे ने वित्त विधेयक पर चर्चा के दौरान राहुल गांधी और पूर्व केंद्रीय मंत्री पी चिदंबरम को निशाने पर लिया। अग्निवीर, जातिगत जनगणना, कॉर्पोरेट टैक्स में कटौती और ईडी की ओर से पीएमएलए के तहत विपक्ष के नेताओं की गिरफ्तारी पर विपक्ष के बयान पर पलटवार किया।
कल्पना सोरेन ने खोल दिया हेमंत सोरेन की मंईयां (JMMSY) योजना का राज, बता दिया कब है आखिरी तारीख
निशिकांत दुबे ने लोकसभा में बोलते हुए कहा कि प्रीवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट(PMLA) का जिक्र करते हुए का कि इस बिल में भी ईडी के लिए कई चीजें है। 1988 में पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी बेनामी ट्रांजेक्शन बिल इस सदन में लेकर आये थे, 30 साल में उसके रूल्स नहीं बन पाए। 2012 के दिसंबर महीने में बेनामी ट्रांजेक्शन एक्ट के संशोधन का विधेयक आया, मेरी सीट 545 थी, अंतिम बेंच पर। बीजेपी की ओर से बोलना शुरू किया तो दूसरी ओर चिदंबरम साहब थे। तब मैने कहा था कि आप जो एक्ट ला रहे है, हसबैंड वाइफ में लड़ाई होगी तो भी कहीं पीएमएलए नहीं लग जाए, कहीं ऐसा न हो कि एक दिन आप ही जेल चले जाएं। तब चिदंबरम साहब ने कहा कि बीजेपी पढ़े लिखे की पार्टी है और एक मूर्ख को खड़ा कर दिया है पीएमएलए क्या है ये पता ही नहीं है।
सचिन तेंदुलकर के बचपन के दोस्त और पूर्व क्रिकेटर विनोद कांबली का हाल देखकर आंखों से निकल जाएंगे आंसू, बिना सहारे के चलना भी हुआ मुश्किल
निशिकांत दुबे ने पीएमएलए के बहाने राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए नेशनल हेराल्ड का जिक्र करते हुए कहा कि राहुल जी, जब आप 750 करोड़ की संपत्ति 90 करोड़ में खरीद लोगे तो क्या चिदंबरम साहब के कानून के अनुसार जेल नहीं जाओगे। ये एक्ट आपके समय का लाया हुआ है हमारी सरकार इसे केवल लागू करती है।