दिल्लीः राजनीति में संयोग की कहानी देखिए, दिल्ली में चार महिलाओं की मुलाकात होती है, इन चारों ने कभी राजनीति में दखल की सोची नहीं थी और इन चारों को करनी पड़ी है सियासत। बात इतनी ही नहीं इन चारों महिलाओं के जीवन में कभी-ना-कभी प्रवर्तन निदेशालय की जांच का असर रहा है । तस्वीर देख आप समझ ही गए होंगे कि हम किसकी बात कर रहे हैं । जी हां दिल्ली में इंडिया अलांयस की महारैली से पहले कल्पना सोरेन जब राजधानी पहुंची तो सबसे पहले अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता सिसोदिया से मुलाकात की और फिर सोनिया गाँधी से मिलीं । उन्होंने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा कि
नारी शक्तिस्वरूपा हैं…
हम घर, समाज एवं सृष्टि का आधार हैं। हमारी सामाजिक, आर्थिक, और राजनीतिक भूमिका अद्वितीय है। हम नारियों के पास असीम शक्ति है, जो समाज को परिवर्तित कर सकती है, एक नई दिशा दे सकती है और हमारे सक्रीय समर्थन के बिना किसी भी समाज की प्रगति सम्भव नहीं है।
इसी सोच को और बुलंद करने हेतु आज, नई दिल्ली में आदरणीया सोनिया गांधी जी, सुनीता केजरीवाल जी, सीमा सिसोदिया जी, अनीता सिंह जी से मुलाक़ात कर निरंकुश-तानाशाही ताक़तों के खिलाफ एक हो कर लड़ने और उसे अपने देश से उखाड़ फेंकने के संकल्प को शक्ति दी।
INDIA झुकेगा नहीं..
INDIA रुकेगा नहीं..~ कल्पना मुर्मू सोरेन
कल्पना सोरने ने केजरीवाल की पत्नी से सुनीता केजरीवाल से मुलाकात के बाद बाहर आकर मीडिया से कहा कि
झारखंड में दो महीने जो घटना हुई वही परिस्थिति दिल्ली में भी हो गई है । इसीलिए मैं सुनीता केजरीवाल से मिलने आई थी। उन्होंने अपनी व्यथा सुनाई । हमलोगों ने यही प्रण किया है कि इस लड़ाई को दूर तक ले जााएंगें । पूरा झारखंड अरविंद केजरीवाल के साथ है ।
जाहिर है कल्पना सोरेन दिल्ली में प्रवर्तन निदेशालय की कार्रवाई के खिलाफ माहौल तैयार कर रही है। उन्होंने हेमंत सोरेन के खिलाफ हुई कार्रवाई को गलत ठहराया और आम आदमी पार्टी के नेताओं के साथ हो रही है ईडी की कार्रवाई का भी विरोध किया ।
बता दें कि दिल्ली के रामलीला मैदान में इंडिया अलांयस की बड़ी रैली है और इसमें देश भर के विपक्ष के नेता एकजुट हो रहे हैं ।