रांची: शनिवार और रविवार को होने वाले जेएसएसी सीजीएल परीक्षा को लेकर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन सख्त नजर आ रहे है। परीक्षा को लेकर किसी भी तरह की कोई गड़बड़ी नहीं हो इसके लिए मुख्यमंत्री ने गुरूवार को भी आला अधिकारियों के साथ बैठक की थी।
परीक्षा से पहले मुख्यमंत्री ने पेपर लीक या अन्य किसी भी तरह के व्यवधान को लेकर सख्त हिदायत दी है। उन्होने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा है कि अगर इन परीक्षाओं में गलती से भी कोई गलत करने की कोशिश करेगा तो हम उनसे पूरी सख्ती से निपटेंगे।
अगर इन परीक्षाओं में गलती से भी कोई ग़लत करने की कोशिश करेगा – तो हम उनसे पूरी सख़्ती से निपटेंगे। pic.twitter.com/jkreDaRRM1
— Hemant Soren (@HemantSorenJMM) September 20, 2024
हेमंत कैबिनेट की बैठक में 36 एजेंडों पर लगी मुहर, राज्य के पेंशनधारियों और सरकारी कर्मियों के महंगाई भत्ते में हुई बढ़ोतरी
परीक्षा को लेकर सूचना एवं जनसंपर्क विभाग द्वारा भी आवश्यक निर्देश दिये गए है। जिसमें लिखा गया है कि 21 और 22 सितंबर को झारखंड स्टॉफ सलेक्शन कमिशन द्वारा झारखंड सामान्य स्नातक योग्यताधारी संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा-2023 का राज्यभर में विभिन्न केंद्रों में आयोजन कराया जा रहा है। अगर इन परीक्षा की प्रक्रिया के आयोजन को प्रभावित करने के लिए किसी भी स्तर पर किसी भी प्रबंध तंत्र, संस्था व व्यक्ति की संलिप्तता पायी जाती है तो उनके खिलाफ झारखंड सरकार द्वारा लाये गए कड़े कानून झारखंड प्रतियोगिता परीक्षा (भर्ती में अनुचित साधनों की रोकथाम व निवारण के उपाय) अधिनियम 2023 के तहत कड़ी से कड़ी दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी।
झारखण्ड कर्मचारी चयन आयोग द्वारा आयोजित झारखण्ड सामान्य स्नातक योग्यताधारी संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा 2023 के सफल संचालन हेतु जारी किये गये सख्त दिशा निर्देश pic.twitter.com/FeJwCZZ7VS
— Jharkhand Police (@JharkhandPolice) September 20, 2024
ये प्रतियोगिता परीक्षा राज्य के 823 केंद्रों पर हो रही है। पिछली बार पेपर लीक होने के बाद परीक्षा को रद्द कर दिया गया था। इस बार सरकार किसी भी कीमत पर परीक्षा में कोई भी व्यवधान नहीं चाहती है। मुख्यमंत्री के निर्देश पर डीजीपी अनुराग गुप्ता ने जोनल आईजी, रेंज के डीआईजी और जिले के एसएसपी-एसपी को परीक्षा को लेकर सख्ती बरतने का आदेश दिया है।