रांची: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की अध्यक्षता में कैबिनेट की बैठक शुक्रवार को हुई। इस बैठक में 36 एजेंडों पर मुहर लगी। राज्य के पेंशनधारियों और सरकारी कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी का फैसला कैबिनेट की बैठक में लिया गया।सभी सरकारी कर्मियों का बढ़ा हुआ महंगाई भत्ता 1 जनवरी 2024 से ही प्रभावी होगा।जल सहियाओं को स्मार्टफोन देने का फैसला भी कैबिनेट में लिया गया।
इसके साथ ही कैबिनेट ने संविदाकर्मियों की संविदा राशि बढ़ाने की भी घोषणा कर दी है। इसके अलावा जल सहियाओं को स्मार्टफोन उपलब्ध कराने के लिए 34 करोड़ 40 लाख की स्वीकृति की गई है। 12 हजार जल सहियाओं को मोबाइल दिए जाएंगे। इसके लिए जल सहियाओं को डीबीटी के माध्यम से सरकार राशि उपलब्ध कराएगी।
कैबिनेट के महत्वपूर्ण फैसले
जन्म मृत्यु प्रमाण पत्र नियमावली में संशोधन
झारखंड भवन निर्माण नियमावली में संशोधन
दुमका में रोड निर्माण के लिए 38 करोड़
291 स्कूलों में स्मार्ट क्लासेस को मंजूरी
दुमका के केसरिया में डिग्री महाविद्यालय
आरएसपी कॉलेज झरिया 67 करोड़ मंजूर
ज्ञानोदय योजना के तहत अतरिक्त क्लास की मंजूरी
सुरजीत मुखर्जी के ऊपर हुए खर्च को कैबिनेट की मंजूरी
चाईबासा के हाट गम्हारिया पथ के लिए 31 करोड़ की मंजूरी
मयूराक्षी नदी पर पुल के लिए 241 करोड़ की मंजूरी
बिरसा चौक से धुर्वा गोलचकर होकर प्रोजेक्ट भवन सड़क मार्ग के लिए 47 करोड़ की मंजूरी
दुमका बायपास फोर लेन के लिए 97 करोड़ की मंजूरी
रांची एयरपोर्ट से हेतु होते हुए रिंग रोड तक के सड़क के लिए 240 करोड़
एचसीएल के साथ चल रहे करार को अवधी विस्तार
दुमका के सरैयाहाट में बनेगा डिग्री कॉलेज
आरएसपी कॉलेज झरिया के नए भवन के लिए 67 करोड़ की मंजूरी
झारखंड पशुपालन सेवा नियमावली में संशोधन
खुटरी पॉलीटेक्निक के लिए 42 करोड़ की मंजूरी
बोकारो और गोड्डा के अभियंत्रण महाविद्यालय को राजकीय अभियंत्रण महाविद्यालय का दर्जा दिया गया
झारखंड वित अवरलेखा नियमावली को मंजूरी
खरीफ फसल के लिए एमएसपी की राशि में 100 रुपया सरकार बोनस के रूप में देगी
29604 जल सहियाओ को स्मार्ट फोन
एनडीडीसी के साथ सरकार के करार को अवधी विस्तार
संविदा कर्मियों की संविदा राशि बढ़ाई गई
किसानों से धान खरीद अधिप्राप्ति के लिए राज्य सरकार की ओर से दी जानेवाली 100 रुपये प्रति क्विंटल बोनस की राशि के लिए 60 करोड़ की स्वीकृति