रांची : झारखंड मुक्ति मोर्चा ने चुनाव आयोग को पत्र लिखकर कार्यकाल पूर्ण होने से पहले चुनाव नहीं कराने का आग्रह किया है। उन्होने कहा कि अक्टूबर तक कार्यकाल हरियाणा का था इसलिए हरियाणा में अक्टूबर में चुनाव हुआ और 8 अक्टूबर को वहां काउंटिंग हो रही है। झारखंड विधानसभा का कार्यकाल अभी बचा हुआ है, औपचारिक तौर पर विधानसभा पांच जनवरी 2020 को शुरू हुआ था जबकि राज्य सरकार का गठन 29 दिसंबर को हुआ था इसलिए इस सरकार का और विधानसभा का कार्यकाल अभी बचा हुआ है, समय पर यहां चुनाव कराये जाए, मीडिया में जिस तरह से खबरें चल रही है कि जल्द झारखंड में चुनाव की घोषणा होगी उसको लेकर संशय की स्थिति है।
Jharkhand में 19 अंचलों के CO का तबादला, रांची के नामकुम में ताला तोड़कर ज्वाइनिंग करने वाले रामप्रवेश का किया गया ट्रासंफर
जेएमएम के केद्रीय प्रवक्ता सुप्रियो भट्टाचार्य ने प्रेस कांफ्रेंस कर कहा कि 2019 में 23 दिसंबर को वोटों की गिनती हुई थी और विधानसभा का गठन उसके बाद हुआ था, अभी झारखंड विधानसभा का कार्यकाल बचा हुआ है। हम चुनाव आयोग से कहना चाहते है कि अक्टूबर-नवंबर तक हमारे कई त्यौहार है इसलिए अभी चुनाव नहीं कराये जाए। उन्होने आगे कहा कि जब जम्मू-कश्मीर जैसे राज्य में कम चरण में चुनाव हो गए तो झारखंड में भी कम चरण में चुनाव हो सकता है। हरियाणा में 90 सीट पर एक चरण में चुनाव हो गए तो हमारे यहां तो 80 सीट ही है यहां कम चरण में चुनाव हो सकते है, अभी चुनाव को लेकर कोई हड़बड़ी नहीं होनी चाहिए। चुनाव आयोग आराम से तय समय सीमा पर चुनाव कराये।
झारखंड मुक्ति मोर्चा ने चुनाव आयोग को लिखी चिट्ठी
समय से पहले चुनाव नहीं कराने का किया अनुरोध
त्यौहार और विधानसभा के कार्यकाल का दिया हवाला@Jmm_Mahila @Supriyo__JMM @BJP4Jharkhand @ceojharkhand @ECISVEEP @SpokespersonECI pic.twitter.com/snLUks6Fnz
— Live Dainik (@Live_Dainik) October 7, 2024