पलामू : झारखंड के पांडेय गिरोह गैंगवार मामले में गिरफ्तार निशि पांडेय और उनके भाई निशांत सिंह को रिमांड पूरी होने के बाद जेल भेज दिया गया है। एसआईटी ने दोनों से पांच दिनों तक पूछताछ की थी। इसके बाद दोनों को पलामू सेंट्रल जेल भेज दिया गया है।
निशि पांडेय झारखंड की पहली लेडी डॉनः अंबा प्रसाद से था 36 का आंकड़ा जिसे SIT ने किया गिरफ्तार
पांच जनवरी को पलामू के चैनपुर स्थित गरदा गांव में पांडेय गिरोह से जुड़े रहे भरत पांडेय और दीपक साव की घर में घुसकर गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। पुलिस ने एसआईटी का गठन करके 11 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज किया था। इसके बाद एसआईटी ने रामगढ़ से निशि पांडेय और निशांत सिंह को गिरफ्तार किया था।
धनबाद के हिलटॉप आउटसोर्सिंग परिसर में हुई हिंसक संघर्ष का मुख्य आरोपी कारू यादव गिरफ्तार
पलामू एसपी रिष्मा रमेशन ने बताया कि दोनों से पूछताछ हुई है। पूछताछ के दौरान दोनों ने बताया है कि पांडेय गिरोह का संचालन विकास तिवारी करता है जो जेल में बंद है। पुलिस शूटरों की गिरफ्तारी के लिए कई इलाकों में अभियान चला रही है।