रांची: झारखंड में विधानसभा चुनाव को लेकर प्रतिबंधित उग्रवादी संगठन पीएलएफआई ने बेड़ो इलाके में पोस्टर लगाए है। बेड़ो थाना क्षेत्र के रांची-गुमला मार्ग पर कुछ जगहों पर लाल रंग के पोस्टर लगे है। बेड़ो में यको बैंक के पास लगाये गए पोस्टर में वोट बहिष्कार की धमकी दी गई है।
हेमंत सोरेन ने 25 लाख में एक सीट बेची; बाबूलाल मरांडी के पोस्ट पर मचा बवाल
पोस्टर लगाये जाने की सूचना के बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी है। पीएलएफआई की केंद्रीय कमेटी की ओर से लगाए गए पोस्टर में लिखा है कि सरकार जनता के लिए किसी भी तरह का काम नहीं कर रही है, इसलिए पुलिस प्रशासन के राज को ध्वस्त करें। झारखंड में होने वाले विधानसभा चुनाव का बहिष्कार करें। पोस्टर में यह भी लिखा गया था कि झारखंड के सभी किसान, मजदूर, आदिवासी मूलवासी, छात्र, युवा महिलाएं जल, जंगल और जमीन की रक्षा के लिए चुनाव बहिष्कार का आह्वान कर रहे हैं। झारखंड में स्थानीय नीति बनाने, एसपीटी में बदलाव के लिए वोट का बहिष्कार करें।