केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने झारखंड के हजारीबाग में जनसभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस और जेएमएम पर निशाना साधते हुए घुसपैठियों लेकर बड़ा दावा कर दिया है। अमित शाह का दावा है कि बांग्लादेशी घुसपैठिए झारखंड में नौकरियां हड़प रहे हैं और झारखंड की बेटियों से शादी भी कर रहे हैं।
उन्होंने कहा, युवाओं को नौकरियां मिल नहीं रही हैं तो कहां जा रही है। यह नौकरियां घुसपैठियों को दी जा रही है। अमित शाह ने कहा, कांग्रेस ने कश्मीर को आतंकवाद का केंद्र बना दिया था और उसके नेता लाल चौक पर जाने से डरते थे। वहीं झामुमो की सत्तारूढ़ गठबंधन मनरेगा, जमीन, खनन और शराब घोटालों के लिए जिम्मेदार है और वह प्रधानमंत्री मोदी द्वारा भेजा गया मुफ्त राशन खा गया।
झारखंड में न बंटे हैं और न बेटेंगे लेकिन BJP वाले ‘कूटे जरूर जाएंगे’, हेमंत सोरेन का तंज
अमित शाह ने कहा, जेएमएम, कांग्रेस और आरजेडी की सरकार सबसे भ्रष्ट सरकार है। कांग्रेस के सांसद के घर से 350 करोड़ से ज्यादा रुपये पकड़े गए। जिसे गिनने के लिए आईं मशीनें थक गईं। ये रुपया आपका है, झारखंड के युवाओं व गरीबों का है, जिसे ये कांग्रेसी खा गए।
उन्होंने आगे कहा, कांग्रेस पार्टी ओबीसी विरोधी पार्टी है। जब-जब कांग्रेस शासन में आई पिछड़ों के साथ अन्याय किया। 2014 में आपने नरेंद्र मोदी सरकार बनाई, मोदी जी ने केंद्र की सभी नौकरियों व परीक्षाओं में पिछड़ों को 27 प्रतिशत आरक्षण दिया। पिछड़ा वर्ग कमीशन को संवैधानिक दर्जा देने का काम किया।
झारखंड में कांग्रेस नेताओं ने एक-दूसरे पर किया केस, होटल में हुई थी जमकर मारपीट
अमित शाह ने कांग्रेस पर वार करते हुए कहा, गरीबों की बात करने वाली कांग्रेस पार्टी ने अबतक गरीबों के लिए कुछ नहीं किया और न ही JMM ने कुछ किया। मोदी जी ने 10 साल में गरीबों को पक्के घर दिए, घर में पानी, गैस का सिलेंडर, शौचालय और हर गरीब को 5 किलो गेंहू और चावल मुफ्त देने का काम किया।
गृह मंत्री ने कहा, यहां 13 नवंबर को चुनाव है। मुझे मालूम है कि इस चुनाव में भाजपा की सरकार बनने जा रही है। आप लोग परिवर्तन करेंगे न? परिवर्तन कांग्रेस, JMM और RJD की सबसे भ्रष्टाचारी सरकार को बदलकर करना है।
BJP की फसल बड़ी हो चुकी है, लग गए हैं कुछ कीड़े; नितिन गडकरी बोले- छिड़कने होंगे कीटनाशक