झारखंड के धनबाद में कांग्रेस नेताओं के बीच हुए सिर फुटौव्वल मामले में शनिवार को दोनों ओर से प्राथमिकी दर्ज की गई। जिलाध्यक्ष संतोष सिंह और बैभव सिन्हा के समर्थक ने एक-दूसरे पक्ष पर प्राथमिकी दर्ज कराई।
बैभव सिन्हा के पक्ष से भूली ई ब्लॉक निवासी अजय पासवान की शिकायत पर कांग्रेस नेता संतोष सिंह, उनके भाई पप्पू सिंह, संतोष सिंह के पुत्र हर्ष सिंह व अन्य अज्ञात के खिलाफ जानलेवा हमले की प्राथमिकी दर्ज कराई गई।
झारखंड में न बंटे हैं और न बेटेंगे लेकिन BJP वाले ‘कूटे जरूर जाएंगे’, हेमंत सोरेन का तंज
वहीं संतोष सिंह के पक्ष से झरिया फतेहपुर निवासी सूरज कुमार वर्मा की शिकायत पर बैभव सिन्हा, पवन और संतोष कुमार व अन्य के खिलाफ मारपीट कर सोने की चेन छीनने की एफआईआर दर्ज कराई गई।
बताते चलें कि शुक्रवार की रात कांग्रेस नेताओं के बीच कंबाइंड बिल्डिंग स्थित एक होटल के पास जमकर मारपीट हुई थी। कांग्रेस के वरीय नेता व पार्टी के ऑब्जर्वर अधीर रंजन चौधरी के बॉडीगार्ड को होटल में ठहराने के सवाल पर दोनों पक्ष आमने-सामने आ गए थे।
दरअसल अधीर रंजन को धनसार के एक होटल में ठहराया गया था जबकि उनके बॉडीगार्ड के लिए दूसरे होटल में प्रबंध की बात कही गई थी। मारपीट में बैभव सिन्हा के पक्ष के मनोरम नगर निवासी संतोष कुमार, गोविंदपुर निवासी इकबाल का सिर फट गया था। जबकि शिकायतकर्ता अजय पासवान भी घायल हो गए थे। सभी घायलों का एसएनएमएमसीएच में इलाज कराया गया।
कर्ज देने वालों के साथ संबंध बनाने के लिए पत्नी को करता था मजबूर, बिस्तर पर मिली खून से लथपथ लाश