रांची : चंपई सोरेन ने महागठबंधन के नेता के रूप में राज्यपाल से मुलाकात कर सरकार बनाने का दावा पेश किया। चंपई सोरेन के साथ कांग्रेस विधायक दल के नेता आलमगीर आलम, कांग्रेस विधायक प्रदीप कुमार, माले विधायक विनोद सिंह और आरजेडी विधायक सत्यानंद भोक्ता ने भी राज्यपाल से मिलकर सरकार बनाने का दावा पेश किया।
राज्यपाल से मुलाकात के बाद चंपई सोरेन ने कहा कि राज्यपाल से हमने शपथग्रहण के लिए समय मांगा है, उन्होने विचार कर बताने को कहा है। चंपई सोरेन ने कहा, हमें सरकार बनाने के लिए बहुमत का दावा किए हुए 22 घंटे हो गए हैं,राज्यपाल ने कहा कि जल्द ही निर्णय लेंगे, बता दें कि चंपई सोरेन ने राज्यपाल को वो वीडियो भी दिखाया जिसमें हमारे 43 विधायक दिखाई दे रहे हैं।
लोकसभा के पूर्व महासचिव पीडीटी आचाड़ी ने कहा है कि झारखंड की जो वर्तमान स्थिति है वो संवैधानिक संकट की स्थिति है। न तो राज्यपाल से हेमंत सोरेन को कार्यवाहक मुख्यमंत्री बनाये रखा है और न ही वहां राष्ट्रपति ही शासन है, ऐसे में वहां कौन शासन चला रहा है ये संवैधानिक संकट जैसा ही है, क्योकि सरकार मंत्रिमंडल चलाती है और वहां जब कार्यवाहक मुख्यमंत्री ही नही है तो वहां मंत्रिमंडल कैसे होगा। उन्होने आगे कहा कि राज्यपाल के सामने विधायकों की परेड कराने की कोई जरूरत नहीं है, क्योकि बहुमत है या नहीं है सरकार को ये राज्यपाल तय नहीं करेंगे ये विधानसभा में तय होगा।