रांचीःझारखंड में 2024 के लोकसभा चुनाव में प्रियंका गांधी का पहला दौरा हो रहा है । अंतिम दो चरण के चुनाव को लेकर बीजेपी और कांग्रेस ने अपनी ताकत झोंक दी है । कांग्रेस की स्टार प्रचारक प्रियंका गांधी झारखंड में दो चुनावी सभाओं में वोटर्स को लुभाने की कोशिश करेंगी । प्रियंका गांधी की राजधानी रांची के नामकुम के हाइटेंशन मैदान में पहली सभा होगी, इसके बाद गोड्डा जायेंगी ।
प्रियंका गांधी बदल देगीं हवा ?
प्रियंका गांधी के झारखंड आने से माना जा रहा है कि कांग्रेस के कार्यकर्तओं पर व्यापक असर पड़ेगा । रांची में कांग्रेस की यशस्विनी सहाय प्रत्याशी हैं तो गोड्डा में निशिकांत दुबे के खिलाफ प्रदीप यादव उम्मीदवार हैं। दोनों जगहों पर कांग्रेस बहुत मजबूत स्थिति में नहीं हैं।
हेमंत बिस्वा सरमा की जनसभा
अपने विवादित बयानों से चर्चा में रहने वाले असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा भी झारखंड दौरे पर हैं । वे धनबाद और दुमका लोकसभा में तीन जनसभाओं को संबोधित करेंगे । पहली जनसभा 11:30 बजे धनबाद लोकसभा के बोकारो जिले के चंदनकियारी हैं। उसके बाद दुमका जाएंगें । तीन बजे देवघर जिले के सारठ स्थित में जनसभा को संबोघित करेंगे ।
तेजस्वी सूर्या का कार्यक्रम
मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम भी दोपहर धनबाद के झरिया में जनसभा को संबोधित करेंगे । इसके बाद दोपहर दो बजे से गोड्डा जिले के मोहनपुर चौक से बसुआ चौक तक आयोजित रोड शो में हिस्सा लेंगे । वे रांची के मोरहाबादी स्थित संगम गार्डन में शाम पांच बजे से आयोजित युवा सम्मेलन में हिस्सा लेंगे ।भाजयुमो के राष्ट्रीय अध्यक्ष तेजस्वी सूर्या रांची में मोटरसाइकिल जुलूस में शामिल होंगे । मोटरसाइकिल जुलूस दिन के 11.00 बजे से बिरसा चौक से शुरू होगा । इसके बाद वे जमशेदपुर में आयोजित जनसभा को संबोधित करेंगे ।