लोकसभा चुनाव 2024: के चौथे चरण के लिए मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन ने भी अपने पोलिंग बूथ पर मतदान किया । सिंहभूम लोकसभा क्षेत्र में चंपाई सोरेन का मतदान केंद्र है। सीएम चंपाई सोरेन ने अपने परिवार के सदस्यों के सथा मतदान किया ।
विश्व के सबसे बड़े लोकतंत्र के इस महापर्व में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करते हुए आज अपने गांव में मतदान किया।
आप सभी से अनुरोध है कि देश के लोकतंत्र की रक्षा एवं उसे सुदृढ़ बनाने के लिए अपने मताधिकार का प्रयोग जरूर करें। pic.twitter.com/CTlnWMhSs4
— Champai Soren (@ChampaiSoren) May 13, 2024
मौसम ने दिया चौथे चरण में साथ
झारखंड में वोटिंग के दौरान मौसम का मिजाज बदल चुका है । रांची और आस-पास के इलाकों में मौसम खुशगवार है । राजधानी रांची में बारिश हो रही है वहीं दूसरी ओर खूंटी और लोहरदगा में भी गर्मी से लोगों को राहत मिली है ।कई स्थानों पर बारिश की भी खबर है ।
चार सीटों के लिए मतदान
झारखंड में चार सीटों के लिए मतदान चौथे चरण में हो रहा है । खूंटी, सिहंभूम, लोहरदगा और पलामू सीट पर चुनाव हो रहे हैं। चारों सीटें आरक्षित हैं।
Fourth Phase: झारखंड में चौथे चरण में दोपहर 1 बजे तक 43.80 % वोटिंग, बिहार में 34.44 प्रतिशत वोटिंग
CBSE Board 12th Class Result Declared : 12 वीं में लड़कियों ने मारी बाजी
Video:विधायक ने मारा चांटा तो वोटर ने भी खींच दिया तमाचा, मतदान के दिन MLA की गुंडागर्दी हुई वायरल