रांचीः बकरीद नजदीक है और बकरा चोरी एक्टिव । अब लग्जरी कार से बकरों की चोरी हो रही है । राजधानी रांची में चोरी के दौरान हादसे का एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है। लग्जरी कार से चोर बकरी की चोरी करते हुए पकड़ा गया। मवेशी चोरी करते हुए लोगों ने चोरों को देख लिया और खदेड़ना शुरू कर दिया। इसके बाद तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गई।
दुल्हन के बालों में बनी ‘मछली’, देखिये Fish Hairstyle का वो VIDEO जो हो गया सोशल मीडिया पर वायरल
बकरी-बकरा चोरी का ये मामला लापुंग प्रखंड के मोहूगांव का है जहां लैंप्स घर के बगल में बकरी चोरी कर एक कार सवार भाग रहा था। जिस कार से बकरा-बकरी की चोरी हो रही थी उसका XUV300 (JH13J 6356) नंबर है। मवेशी चोरी करते गांव वालों ने देख लिया और उसे खदेड़ना शुरू किया। भागने के दौरान तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर पलट गई। जब तक गांव वाले कार के पास पहुंचते तबतक कार सवार चोर भागने में सफल हो गया।
भाकपा-माले के क्रांति दिवस कार्यक्रम में बार-बालाओं का डांस, सांसद-विधायक भी हुए थे शामिल
लग्जरी कार से मवेशियों को चुराने का विचित्र मामला सामने आने के बाद गांव वाले हैरान है। बताया जाता है कि ये शातिर चोर लग्जरी कार का सहारा लेकर गांवों में जाते है और मौका देखकर बकरा-बकरी को कार के अंदर भरकर फरार हो जाते है। इस बार लोगों ने उन्हे ऐसा करते पकड़ लिया और भागने के दौरान मवेशी चोर हादसे का शिकार हो गए।